Bhupesh Baghel Commented On PM Modi : बोले- PM को सलाहकार ले डूबेंगे… मानसिक संतुलन खो चुके हैं

Bhupesh Baghel Commented On PM Modi : बोले- PM को सलाहकार ले डूबेंगे… मानसिक संतुलन खो चुके हैं

Bhupesh Baghel Commented On PM Modi :

Bhupesh Baghel Commented On PM Modi :

पूर्व CM भूपेश बोले PM मोदी बोलते हैं टैम्पो भर भरकर अंबानी-अडानी ब्लैक मनी भेज रहे थे तो देश के PM ने भ्रष्टाचार पर कार्रवाई क्यों नहीं किये

रायपुर/नवप्रदेश। Bhupesh Baghel Commented On PM Modi : भारत के दो उद्योगपतियों अडानी और अंबानी द्वारा टैम्पो भर भरकर ब्लैक मनी भेजने वाले प्रधानमंत्री के बयान पर सियासत गरमा गई है। इस मामले पर रायपुर से दिल्ली फिर रायबरेली रवानगी से पूर्व भूपेश बघेल ने PM नरेंद्र मोदी और उनके बयान को लेकर उन्हें कटघरे में लाने वाले तल्ख़ सवाल मिडिया के मार्फ़त किया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले PM को सलाहकार ले डूबेंगे… मोदी जी मानसिक संतुलन खो चुके हैं। नीचे दिए लिंक में क्लिक करके सुनिए भूपेश बघेल और क्या बोले…

https://twitter.com/Navpradesh/status/1788528751678030301

आज रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में रवानगी से पहले श्री बघेल मिडिया के सवालों का जवाब दिए। उन्होंने कहा झारखंड की सभा में राहुल गांधी बोले थे कि देश का जितना पैसा PM नरेंद्र मोदी अडानी और अंबानी को देते हैं उतना अगर गरीब जनता को देते तो अच्छा होता। कांग्रेस जीतकर आएगी तो गरीब जनता को ये पैसे देगी।

भूपेश ने PM नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए सवाल किया कि मोदी जी ने सभा में बोले हैं कि कांग्रेस को चुनाव में अडानी और अंबानी द्वारा टैम्पो भर भरकर ब्लैक मनी दी गई है। पूर्व CM ने कहा अगर देश के प्रधानमंत्री को यह जानकारी है और उन्होंने संविधान की शपथ लिए हैं तो काळा धन पर कार्रवाई क्यों नहीं किये?…भूपेश ने आगे कहा कि काले धन के नाम से पुरे देश को परेशान किये तो जब टैम्पो भरकर अडानी-अंबानी का पैसा का पता था तो उन्होंने ED और IT से क्यों नहीं कार्रवाई करवाए। नीचे दिए लिंक में क्लिक करके सुनिए भूपेश बघेल और क्या बोले…

https://twitter.com/Navpradesh/status/1788528754265870372

राहुल गांधी के सीनियर चुनाव ऑब्जर्वर भूपेश बघेल ने आगे कहा कि मोदी जी फालतू की बातें किये हैं..कभी मंगलसूत्र, कभी मुस्लिम लीग तो कभी मछली-मटन और बहुत कुछ। उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। शायद वो अडानी-अंबानी पर कार्रवाई करने से डरते हैं या फिर मोदी सरकार अडानी-अंबानी चला रहे हैं। इसलिए तो उनके काले धन पर जो टैम्पो भर भर कर भेजते हुए ED और IT भी खामोश रही। ED और IT में मोदी से ज्यादा दोनों कारोबारियों का चलता है संविधान की शपथ लिए है भ्रष्टाचार पर कार्रवाई क्यों नहीं किये क्या उनसे डरते हैं क्या उनके लिए ही पीएम कार्य करते हैं। नीचे दिए लिंक में क्लिक करके सुनिए भूपेश बघेल और क्या बोले…

https://twitter.com/Navpradesh/status/1788528757071819145

PM मोदी पर व्यंग्य करते हुए बोले – पीएम आंकड़े कहां से और कैसे ले आते हैं उनको ये आंकड़े बिना जनगणना के कैसे मिल गए जबकि अब तक देश में जनगणना हो जानी थी और नहीं हुई….कराये नहीं 2021 में तो लगने लगा है कि उनके सलाहकार लोग ले डूबेंगे प्रधानमंत्री जी को…कहां से ले आये हैं ऐसे सलाहकार। कहा- अब 400 का आंकड़ा भूल गए है पहले चार सौ पार की बात करते थे। क्योंकि उन्हें संविधान बदलना है। स्मृति ईरानी बता दें अमेठी की जनता को वो 400 रूपये में सिलेंडर कब दिलवा रही हैं। 13 रुपए किलो शक्कर कब दे रहीं है। नीचे दिए लिंक में क्लिक करके सुनिए भूपेश बघेल और क्या बोले…

https://twitter.com/Navpradesh/status/1788528754265870372

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *