Bhupesh Baghel : विधानसभा में मंत्री पर गलत जानकारी देने का पूर्व सीएम ने लगाया आरोप, जमकर हंगामा
Former CM Bhupesh Baghel
छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज मंगलवार को शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन विपक्ष के स्थगन प्रस्ताव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने खनन और पर्यावरण के मुद्दों पर सरकार पर कड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि सरकार के आशासकीय संकल्प के बावजूद राज्य में खदानें खुल रही हैं और जंगलों की कटाई बस्तर से लेकर सरगुजा तक जोरों पर है।
भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने आरोप लगाया कि मंत्री द्वारा विधानसभा में गलत जानकारी दी गई। उन्होंने गंभीर प्रश्नों के जवाब में सरकार द्वारा बस्तर ओलंपिक और गुरु घासीदास अभ्यारण्य जैसे विषयों पर ध्यान भटकाने का आरोप लगाया। उनके अनुसार, छत्तीसगढ़ में प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि दिल्ली में उड़ानों को रद्द करना पड़ा।
पूर्व CM ने कहा कि राज्य में सोलर ऊर्जा की व्यवस्था है, फिर भी कोयले का उत्खनन जारी है। मानव-हाथी संघर्ष बढ़ रहा है और आदिवासी क्षेत्र की खनिज संपदा का दो उद्योगपतियों के हित में दोहन किया जा रहा है। जहां खदानें खुली हैं, वहां ग्राम सभाओं का आयोजन सही तरीके से नहीं किया गया और केवल औपचारिकता पूरी की गई।
भूपेश बघेल ने चेतावनी दी कि यह स्थिति पूरे छत्तीसगढ़ के लिए एक त्रासदी साबित हो सकती है। उन्होंने सरकार की संवेदनहीन नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि पर्यावरण और आदिवासी हितों की अनदेखी करना राज्य और प्राकृतिक संसाधनों के लिए खतरनाक है।
