भूमि ने साड़ी में पोस्ट की अपनी तस्वीरें, फैन्स बोले- क्या बात

भूमि ने साड़ी में पोस्ट की अपनी तस्वीरें, फैन्स बोले- क्या बात

bhumi pednekar, Steps of success, movie,

bhumi pednekar

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर (bhumi pednekar) लगातार सफलता की सीढिय़ां चढ़ती (Steps of success) जा रही है। एक के बाद एक फिल्मों में काम करने के अवसर मिल रहे हैं वहीं उनकी फिल्मों (movie) की तारिफ भी हो रही है। भूमि ने अभी फिल्म बाला, सांड की आंख जैसी में बेहतरीन भूमिका अदा की।

भूमि की आने वाली फिल्म पति पत्नी और वो के रिलीज का इंतजार कर रही है। इस बीच भूमि ने अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें भूमि एथनिक लुक में नारंगी रंग की साड़ी में दिखाई दे रही है।

इस फोटो के साथ भूमि ने कैप्शन में रसभरी लिखा है। भूमि के फैन्स इसे काफी पसंद कर रहे है। पति पत्नी और वो के टे्रलर भी जारी हो गया है इसके बाद भूमि के नए लुक से फैन्स और ज्यादा प्रभावित भी हुए।

भूमि की आने वाली 6 दिसंबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी। इस फिल्म में भूमि के साथ कार्तिक आर्यन, अपारशक्ति खुराना और अनन्या पांडे भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed