Bhopal-Raipur Flight : भोपाल-रायपुर के बीच अब रोज फ्लाइट…डेढ़ घंटे में होगा सफर पूरा…

Bhopal-Raipur Flight : भोपाल-रायपुर के बीच अब रोज फ्लाइट…डेढ़ घंटे में होगा सफर पूरा…

Bhopal-Raipur Flight

Bhopal-Raipur Flight

Bhopal-Raipur Flight : राजधानी भोपाल और रायपुर के बीच हवाई यात्रा (Bhopal-Raipur Flight) अब और आसान होने जा रही है। पहले सप्ताह में केवल तीन दिन उड़ान भरने वाली यह सेवा शनिवार से नियमित रूप से संचालित होगी।

इस फैसले से दोनों राज्यों के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि अब उन्हें टिकट बुकिंग के लिए लंबे इंतजार का सामना नहीं करना पड़ेगा। नियमित उड़ान के बाद किराए में भी आंशिक कमी आने की संभावना जताई जा रही है। यह फ्लाइट करीब डेढ़ घंटे में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजधानी को सीधे जोड़ती है।

विमानन सूत्रों के अनुसार, त्योहारी सीजन की मांग को देखते हुए घरेलू सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए इंडिगो एयरलाइंस ने उड़ानों (Bhopal-Raipur Flight) की संख्या और गंतव्यों में इजाफा करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में भोपाल–रायपुर मार्ग पर पहले से रविवार, गुरुवार और शनिवार को चलने वाली फ्लाइट को अब सातों दिन के लिए नियमित किया जा रहा है।

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच लंबे समय से पारिवारिक और व्यावसायिक संबंध रहे हैं। ऐसे में नियमित फ्लाइट न केवल यात्रियों की सहूलियत बढ़ाएगी बल्कि दोनों राज्यों के बीच व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंधों को भी मजबूती देगी।

त्योहारों से पहले किराया बढ़ा

हालांकि हवाई किराए में पहले से ही तेजी देखी जा रही है। रायपुर आने वाली फ्लाइट्स (Bhopal-Raipur Flight) में पिछले 24 घंटे में किराए में भारी उछाल आया है। बेंगलुरु से रायपुर का फेयर 13 हजार से 18 हजार रुपये तक पहुंच गया है, जबकि कोलकाता से रायपुर का किराया 11 हजार से बढ़कर 18 हजार तक हो गया है। आने वाले दिनों में अन्य शहरों से भी रायपुर की फ्लाइट्स में टिकट दरें और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *