Bhool-Bhulaiya 2 VS Dhaakad : कंगना और कार्तिक आर्यन में से किसकी फिल्म को मिल रहा जनता का ज्यादा प्यार, जानें इस खबर में...

Bhool-Bhulaiya 2 VS Dhaakad : कंगना और कार्तिक आर्यन में से किसकी फिल्म को मिल रहा जनता का ज्यादा प्यार, जानें इस खबर में…

Bhool-Bhulaiya 2 VS Dhaakad,

मुंबई, नवप्रदेश। कंगना रनौत की एक्शन फिल्म धाकड़ को बॉक्स ऑफिस (Bhool-Bhulaiya 2 VS Dhaakad) लोगों का प्यार नहीं मिल पा रहा है। 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म को दर्शक नहीं मिल रहे हैं। पहले दिन कंगना रनौत की फिल्म ने उम्मीद से बेहद कम कमाई की थी।

कंगना रनौत की फिल्म ने पहले दिन 1 करोड़ भी नहीं कमा पाई थी। इस तरह कंगना रनौत, दिव्या दत्ता और अर्जुन रामपाल स्टारर ‘धाकड़’ ने कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू की हॉरर कॉमेडी ‘भूल भुलैया 2’ के सामने पहले ही दिन की कमाई में घुटने टेकती (Bhool-Bhulaiya 2 VS Dhaakad) नजर आई।

रजनीश घई के निर्देशन में बनी फिल्म धाकड़ को वीकेंड पर भी देखने बहुत कम लोग ही आए थे। फिल्म की विधा से लेकर ए सर्टिफिकेट हासिल करने तक, कंगना की स्पाई थ्रिलर की विफलता (Bhool-Bhulaiya 2 VS Dhaakad) के लिए कई वजह बताए जा रहे हैं। शनिवार के दिन फिल्म ने 1.05 करोड़ कमाए थे। वहीं रविवार को फिल्म लगभग 1 करोड़ ही कमा पाई है।इस तरह तीन दिनों में कंगना रनौत की फिल्म लगभग 3 करोड़ ही कमा पाई है।

रजनीश घई की तरफ से डायरेक्ट की जाने वाली ‘धाकड़’ सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड सोहेल मकलाई प्रोडक्शन और एसाइलम फिल्म्स की तरफ से बनाई जा रही है। इसमें मुख्य भूमिका में एजेंट अग्नि के रूप में कंगना रनौत, अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता और शाश्वत चटर्जी अन्य भूमिकाओं में हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *