हादसा: नींद में ही हो गई आठ लोगों की मौत, जाने वजह क्या थी?
-महाराष्ट्र के भिवंडी में इमारत ढहने से आठ की मौत
ठाणे। महाराष्ट्र के भिवंडी (Bhiwandi of Maharashtra) में सोमवार तड़के (Monday early) एक बहु-मंजिला इमारत (Multi-storey building) ढहने से कम से कम आठ लोगों की मौत (Eight people died) हो गई।
आरडीएमसी के प्रमुख संतोष कदम ने यूनीवार्ता को बताया कि धामनकर नाका के पास नरपोली के पटेल परिसर में स्थित ग्राउंड प्लस तीन मंजिला इमारत आज करीब 03:40 बजे ढह गई। उस समय इमारत में लोग सो रहे थे।
श्री कदम ने बताया कि इमारत का एक हिस्सा ढह गया और कई इमारतें मलबे में फंस गईं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा राहत दल (एनआरडीएफ) की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। तुरंत बचाव कार्य शुरु कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि ठाणे नगर आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा के निर्देशानुसार बचाव कार्यों के लिए टीडीआरएफ की एक टीम को भी घटनास्थल पर भेजा गया है। मौके पर पहुंची टीडीआरएफ की बचाव दल ने मलबे के नीचे से एक लड़के को जिंदा बाहर निकाला।
श्री कदम ने बताया कि अभी तक आठ लोगों के शव को निकाला जा चुका है और बचाव दल कम से कम पांच लोगों को बचा लिया गया है।