Bhilai Steel Plant Healthcare : भिलाई इस्पात संयंत्र ने स्वास्थ्य सेवा में नए मानदंड स्थापित किए…गाँवों में निशुल्क उपचार का मिशन…

भिलाई, 17 मई| Bhilai Steel Plant Healthcare : भिलाई इस्पात संयंत्र, जो कि इस क्षेत्र की जीवनरेखा है, न केवल इस्पात उत्पादन में अग्रणी है, बल्कि अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति भी उतना ही सजग है। इसी प्रतिबद्धता के तहत, बीएसपी द्वारा समय-समय पर आसपास के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है। ये शिविर उन लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं, जिनकी पहुँच गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाओं तक सीमित है।
बीएसपी प्रबंधन ने प्रतिस्पर्धी युग में निरन्तर आगे बढ़ते हुए नई-नई पहलों के माध्यम से लोगों के स्वास्थ्य संवर्धन का प्रयास किया है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य उन्मूलन की दिशा में चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति संयंत्र की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा दूरस्थ व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि के उद्देश्य से स्थापना काल से ही निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का नियमित आयोजन किया जाता है। वर्ष 2024-25 में आदर्श इस्पात ग्रामों में आयोजित कुल 90 निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों से कुल 5445 आमजन लाभान्वित हुए (Bhilai Steel Plant Healthcare)हैं, तथा खदान क्षेत्रों में आयोजित 08 शिविरों से कुल 475 ग्रामीण लाभान्वित हुए हैं, जिनमें महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे सहित वृद्धजन वर्ग शामिल है। भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों में सामान्य जांच, शुगर, बीपी जांच के साथ कुशल चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया जाता है एवं आवश्यक दवाइयों का वितरण भी किया जाता है।

मिशन लक्ष्मी’ योजनाः
भिलाई इस्पात संयंत्र के जेएलएन अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र तथा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कामकाजी महिलाओं के व्यापक स्वास्थ्य देखभाल के लिभिलाई इस्पात संयंत्र के जेएलएन अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र तथा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कामकाजी महिलाओं के व्यापक स्वास्थ्य देखभाल के लिए 08 अप्रैल 2024 से प्रारंभ की गई योजना ‘मिशन लक्ष्मी’ के तहत संयंत्र की ठेका श्रमिक महिलाओं, बालिकाओं, युवतियों एवं नगर निगम की महिला सफाई कर्मचारियों को शामिल करते हुए उनका निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर स्तन कैंसर व प्रजनन अंगों के कैंसर के लक्षण, परीक्षण, सजगता, और खान-पान सहित संतुलित आहार के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जाती है। स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देने के साथ ही आयरन, फोलिक एसिड व एलबेंडाजॉल टेबलेट का वितरण तथा रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा की जाँच भी की जाती है। अब तक आयोजित 12 स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों के माध्यम से 849 महिलाओं का उपचार किया जा चुका है। साथ ही भिलाई इस्पात कल्याण चिकित्सालय में महिला सफाई कर्मियों के लिए आयोजित शिविरों में 65 सफाई मित्रों ने अपना उपचार कराया है। ये ऐसी महिलाएं है जो सामान्य तौर पर न तो चिकित्सक के पास जाती ()है और न ही नियमित जांच करवाती है। मिषन लक्ष्मी के तहत ऐसे वर्ग को शामिल करते हुए उन्हें स्वस्थ और सुरक्षित जीवन प्रदान करने का नैतिक दायित्व सेल-बीएसपी ने अपने कंधों पर लिया है।
ए 08 अप्रैल 2024 से प्रारंभ की गई योजना ‘मिशन लक्ष्मी’ के तहत संयंत्र की ठेका श्रमिक महिलाओं, बालिकाओं, युवतियों एवं नगर निगम की महिला सफाई कर्मचारियों को शामिल करते हुए उनका निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर स्तन कैंसर व प्रजनन अंगों के कैंसर के लक्षण, परीक्षण, सजगता, और खान-पान सहित संतुलित आहार के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जाती है। स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देने के साथ ही आयरन, फोलिक एसिड व एलबेंडाजॉल टेबलेट का वितरण तथा रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा की जाँच भी की जाती है। अब तक आयोजित 12 स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों के माध्यम से 849 महिलाओं का उपचार किया जा चुका है। साथ ही भिलाई इस्पात कल्याण चिकित्सालय में महिला सफाई कर्मियों के लिए आयोजित शिविरों में 65 सफाई मित्रों ने अपना उपचार कराया है। ये ऐसी महिलाएं है जो सामान्य तौर पर न तो चिकित्सक के पास जाती ()है और न ही नियमित जांच करवाती है। मिषन लक्ष्मी के तहत ऐसे वर्ग को शामिल करते हुए उन्हें स्वस्थ और सुरक्षित जीवन प्रदान करने का नैतिक दायित्व सेल-बीएसपी ने अपने कंधों पर लिया है।

शिविर के तहत परामर्शदाताओं द्वारा एनीमिया और स्त्री रोग, कैंसर पर शैक्षणिक और समाधान सत्र सहित ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी और अन्य गतिविधियों को भी शामिल किया जाता है। संयंत्र के राजहरा और नंदिनी खदान क्षेत्र में भी मिषन लक्ष्मी योजना प्रारंभ की गई है जिसके तहत महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित सेक्टर-9 स्थित जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसन्धान केंद्र, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत “निक्षय मित्र” के रूप में पंजीकृत है। इस कार्यक्रम के तहत, जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय द्वारा टीबी रोगियों का नैदानिक मूल्यांकन और फॉलो अप के साथ-साथ पोषणयुक्त आहार प्रदान किया जाता है। इसी कड़ी में बीएसपी के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्त्व विभाग की अनूठी पहल के तहत, वरिष्ठ नागरिक सेवाओं को बेहतर बनाने हेतु सुलभ इंटरनेशनल के साथ समझौता कर हेल्प डेस्क का संचालन भी चिकित्सालय में किया जा रहा है।
भिलाई इस्पात संयंत्र ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक और सराहनीय कदम उठाते हुए जिला चिकित्सालय, दुर्ग के सहयोग जिले के विभिन्न विकासखंडों के गावों में स्वास्थ्य मेला के अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। जिसके तहत 22 गांवों में आयोजित स्वास्थ्य शिविरों से सैकड़ों लोग लाभान्वित हुए।

कैंसर जांच शिविरः
इसके अतिरिक्त भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) गतिविधि के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए बाल्को मेडिकल सेंटर, नवा रायपुर के सहयोग से निःशुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य कैंसर के लक्षणों, कारणों और उपचार के प्रति स्थानीय समुदाय में जागरूकता फैलाना है। शिविर में रोगियों को आवश्यक दवाएं वितरित करने की साथ ही कैंसर के संभावित लक्षण पाए जाने वाले आगे की जांच हेतु बाल्को मेडिकल सेंटर, रायपुर जाने की सलाह दी जाती है। उल्लेखनीय है कि इस श्रृंखला के तहत आयोजित चार शिविरों के माध्यम से कुल 200 से अधिक लोगों का उपचार किया जा चुका है। पहला कैंसर जांच शिविर 20 जनवरी 2025 को तालपुरी ट्विन सिटी इंटरनेशनल कॉलोनी, भिलाई में जबकि दूसरा शिविर 15 फरवरी 2025 में स्मृति नगर, भिलाई में तथा तीसरा शिविर का आयोजन 22 अप्रैल 2025 को ‘सियान सदन-रिटायरमेंट होम’ परिसर में किया गया।
साथ ही बाल्को मेडिकल सेंटर के सहयोग से ही स्थानीय समुदाय में स्त्री रोग के सम्बन्ध में जागरूकता बढ़ाने के लिए निःशुल्क स्त्री रोग स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है। शिविर के दौरान, विभिन्न स्त्री रोग संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के शुरुआती लक्षण और उनकी रोकथाम के लिए विभिन्न नैदानिक प्रक्रियाएं, काउंसलिंग, जांच और परामर्श सत्रों का आयोजन किया जाता है।
भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा संयंत्र एवं खदानों के परिधीय ग्रामों में प्रत्येक माह नियमित रूप से निःशुल्क चिकित्सकीय शिविरों का आयोजन कर, लोगों की जांच करके दवाईयों का वितरण किया जाता है। संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा संचालित, भिलाई इस्पात कल्याण चिकित्सालय सेक्टर-6 में प्रतिदिन एवं आरोग्य निकेतन स्मृति नगर, भिलाई में सप्ताह में तीन दिन निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श देकर दवाई का वितरण किया जाता है। वर्ष 2024-25 में भिलाई इस्पात कल्याण चिकित्सालय सेक्टर-6, में प्रदत्त स्वास्थ्य सेवा से कुल 9359 लोगों ने लाभ प्राप्त किया है।
खदान क्षेत्रों में बीएसपी की स्वास्थ्य पहलः
इसी प्रकार सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के खदान क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार पर ध्यान केन्द्रित किया है जिसके तहत रावघाट खदान क्षेत्र में तीन अस्पताल क्रमशः खोड़गाँव स्वास्थ्य केंद्र, दण्डकवन स्वास्थ्य केंद्र और अंतागढ़ स्वास्थ्य केंद्र संचालित है। इसके अलावा एक मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा भी साप्ताहिक सेवा प्रदान की जा रही है। जिसमें सेनेटरी पैड का भी वितरण किया जाता है। गंभीर बिमारी से पीड़ित मरीजों को भिलाई सेक्टर-9 अस्पताल भिलाई रिफर किये जाने की सुविधा भी है।
रामकृष्ण मिशन आश्रम द्वारा संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से 22 बफर जोन गांवों में चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। दिव्यांगजनों को एलिम्को के सहयोग से कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के पहल के तहत हिर्री माइन्स में आयोजित परीक्षण शिविर से चयनित 112 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। इस क्रम में भिलाई, राजहरा, नारायणपुर, हिर्री तथा कोटेश्वर माइंस क्षेत्र में भी परीक्षण शिविरों का आयोजन किया गया।
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के राजहरा माइंस अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के अतिरिक्त संयंत्र जेएलएन चिकित्सालय के सहयोग से निःशुल्क व्यापक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन निरन्तर कर रहा है। जिसमें बीएसपी के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों और वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम द्वारा स्थानीय समुदाय को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती है। इस पहल का उद्देश्य विशेषज्ञ चिकित्सकीय देखभाल और परामर्श के साथ स्थानीय समुदाय की चिकित्सा संबंधी विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु एक विस्तृत श्रृंखला को सुनिश्चित करना है।
ये विभिन्न पहल संयंत्र द्वारा आयोजित किए जा रहे निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व की व्यापक पहल का एक हिस्सा है, जिसके तहत संयंत्र नियमित रूप से अपने आसपास के क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता रहता है। बीएसपी द्वारा उठाए जा रहे सराहनीय कदम, एक औद्योगिक इकाई को अपने सामाजिक दायित्वों को किस प्रकार निभाना चाहिए, इसका एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है।