Bhilai Steel Plant : रेल पटरी बनाते समय बाल-बाल बचे कर्मचारी... |

Bhilai Steel Plant : रेल पटरी बनाते समय बाल-बाल बचे कर्मचारी…

Bhilai Steel Plant : The workers left narrowly while making the railway tracks...

Bhilai Steel Plant

दुर्ग/भिलाई/नवप्रदेशBhilai Steel Plant : दुनिया की सबसे लंबी रेल पटरी बनाने वाले यूनिवर्सल रेल मिल-यूआरएम में एक बार फिर हादसा हो गया है। भिलाई स्टील प्लांट-बीएसपी के यूआरएम में रेल पटरी छटक कर रोलिंग टेबल से बाहर आ गई है।

पुलपिट से टकरा गई। गनिमत रहा कि पुलपिट में बैठे कर्मचारी बाल-बाल बच गए। अन्यथा अनहोनी की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता था। बताया जा रहा है कि मंगलवार भोर में 5.40 बजे हादसा हुआ है। रोलिंग टेबल BD-2 पर रेल पटरी की ढलाई हो रही थी। तकनीकी कारणों की वजह से पटरी में खराबी आई और वह सिस्टम से बाहर हो गई।

यह देख पुलपिट में बैठा कर्मचारी भाग खड़ा हुआ। उच्च प्रबंधन को इसकी जानकारी दी गई। फायद ब्रिगेड मौके पर पहुंची। रेल पटरी के ठंडा होने के बाद इसे हटाने की प्रक्रिया शुरू (Bhilai Steel Plant) होगी। फिलहाल, उत्पादन को कुछ समय के लिए रोका गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *