Bhilai Steel Plant : गुरूवार को हुए हादसे के बाद BSP की बड़ी कार्रवाई, GM/DSO और CGM संसपेंड, इन नए अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

Bhilai Steel Plant : गुरूवार को हुए हादसे के बाद BSP की बड़ी कार्रवाई, GM/DSO और CGM संसपेंड, इन नए अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

Bhilai Steel Plant,

भिलाई, नवप्रदेश। भिलाई इस्पात संयंत्र में एक सप्ताह में चार हादसों से हड़कंप मचा हुआ। BSP में प्रबंधन ने लापरवाही बरतन वाले अधिकारियों पर जख्त (Bhilai Steel Plant) कार्रवाई की है।

गुरूवार को भी बीएसपी में बड़ा हादसा हुआ है। गुरुवार दोपहर कन्वर्टर शॉप में लोहे की मोटी चेन टूटकर गिरने से 42 वर्षीय ठेका श्रमिक अर्जुन साहू की मौत (Bhilai Steel Plant) हो गई है।

अभी तक बीएसपी में हुए हादसों से 2 की मौत और 5 लेबर घायल हो चुके हैं। गुरूवार को हुए हादसे के बाद बीएपी प्रबंधन ने GM और GM/DSO  को संस्पेंड (Bhilai Steel Plant) कर दिया है। साथ ही  SMS 2 के CGM  सुशील कुमार को हटा दिया है और MRD  भेजा गया है।

बता दें कि SMS-2 के सीजीएम सुशील कुमार की जगह अब सुशांता कुमार घोषाल को CGM (शॉप्स) से CGM (SMS-2) बनाया गया है।

इसके साथ ही दिब्येंदू लाल मोइत्रा को CGM (इवेंट मैनेजमेंट डिपार्टमेंट ) के साथ अतिरिक्त चार्ज CGM MRD दिया गया है। ये सभी बीएसपी में ईडी वर्क्स को रिपोर्ट करेंगे। दुर्घटना के लिए सबसे अधिक जिम्मेदार पाए गए अधिकारी GM ए.राजकुमार और GM/DSO गौरव सिंघल को सस्पेंड कर दिया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *