Bhilai Hyva Accident : भिलाई में हाइवा का कहर, बाइक सवार युवती समेत दो की मौत

Bhilai Hyva Accident

Bhilai Hyva Accident

भिलाई तीन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमनी मार्ग पर गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवती समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार मुरम लोड हाइवा ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। भिलाई में हुए इस हादसे ने एक बार फिर हाइवा सड़क हादसा (Bhilai Hyva Accident) की भयावह तस्वीर सामने रख दी है।

पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना (Bhilai Hyva Accident) दोपहर करीब 2:15 बजे भिलाई तीन से सोमनी जाने वाले मार्ग पर मेहंदी बाड़ी के समीप मोड़ पर हुई। बाइक क्रमांक CG 07 BL 9972 पर तीन लोग सवार थे, जो भिलाई तीन से सोमनी की ओर जा रहे थे।

इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे मुरम लोड हाइवा क्रमांक CG 04 LS 9146 ने मोड़ पर नियंत्रण खोते हुए बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चालक को सिर में गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।

बाइक में पीछे बैठी भूमिका बंजारे (25 वर्ष), पिता अश्वनी बंजारे, एवं उसकी सहेली सनोज सोनकर (23 वर्ष), पिता हरिश्चंद्र, दोनों ग्राम गनियारी, सतनामी पारा की निवासी थीं। हादसे में दोनों को गंभीर चोट आई। भूमिका की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जबकि सनोज को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर स्थित एम्स अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

परिजनों के अनुसार भूमिका बंजारे बीए फाइनल कर चुकी थी और नौकरी के सिलसिले में भिलाई-3 आई थी। वह तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। वापसी के दौरान उन्होंने सिरसा गेट से गनियारी जाने के लिए बाइक सवार से लिफ्ट ली थी। हादसे के बाद हाइवा चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।