Bhilai में आधी रात बाथरूम गए व्यक्ति के सामने फन निकाल बैठा विशालकाय कोबरा, फुफकार ऐसी…, देखें वीडियो...

Bhilai में आधी रात बाथरूम गए व्यक्ति के सामने फन निकाल बैठा विशालकाय कोबरा, फुफकार ऐसी…, देखें वीडियो…

bhilai cobra video, cobra rescue in bhilai, cobra rescued from bathroom in bhilai, navpradesh,

bhilai cobra video

Bhilai Cobra Video : यह सांप फिल्मों में दिखाए जाने वाले सांप की तरह लंबा था

भिलाई/नवप्रदेश। Bhilai cobra Video : यदि आपको आधी रात बॉथरूम जाना पड़े और वहां विशालकाय कोबरा सांप फन निकालकर बैठ जाए तो क्या होगा। इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। भिलाई (Bhilai cobra video) में यही वाकया देखने को मिला।

किरण साहू रात करीब 3:15 बजे जब बाथरूम के अंदर गए तो कोबरा सांप उनके सामने फन निकालकर बैठ गया। यह सांप फिल्मों में दिखाए जाने वाले सांप की तरह लंबा था। इसको देखते ही किरण के होश उड़ गए।

https://youtu.be/WikRC3mK2kQ

आनन-फानन में किरण बाथरूम से बाहर आए और अपनी धर्मपत्नी संजू साहू जो कि सेक्टर 9 अस्पताल में नर्स की नाइट ड्यूटी पर कार्यरत है उन्हें फोन कर बाथरूम में कोबरा सांप होने की सूचना दी। संजू ने तत्काल बिना देर किए स्नेक रेस्क्यू करने वाले अजय कुमार को फोन कर सूचना दी बिना देरी किए रिसाली स्थित प्रगति नगर पहुंच कर आधी रात को इस सांप का रेस्क्यू किया।

फुफकार ऐसी जैसे बीन पर देखने मिलती है

इस घटना का वीडियो अजय कुमार ने नवप्रदेश से शेयर किया है। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि अजय कुमार इस कोबरा को पकडऩे का जैसे जैस प्रयत्न कर रहे हैं। वैसे वैसे वह लंबी फुफकार मार रहा है। ठीक उसी तरह जैसे फिल्मों में सपेरे के बीन की धुन पर सांप फुफकार मारता है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *