Bhent Mulakat : कल बस्तर संभाग से शुरू होगा CM का भेंट-मुलाकात का दौर

Bhent Mulakat
रायपुर/नवप्रदेश। Bhent Mulakat : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक हफ्ते के गैप के बाद विधानसभावार दौरा बुधवार से फिर शुरू हो रहा है। विधानसभावार दौरे का पहला चरण सरगुजा संभाग में था। अब इस बार उनका ठिकाना बस्तर संभाग होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुकमा जिले के कोंटा विधानसभा क्षेत्र से भेंट-मुलाकात की शुरुआत करने वाले हैं। मुख्यमंत्री ने 4 मई को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की सामरी विधानसभा से इस दौरे के पहले दौर की शुरुआत की थी।
मुख्यमंत्री सचिवालय (Bhent Mulakat) द्वारा तय शेड्यूल के मुताबिक मुख्यमंत्री 18 मई को रायपुर से रवाना होकर कोंटा पहुंचेंगे। यहां तीन गांवों में उनकी भेंट-मुलाकात का कार्यक्रम तय है। हालांकि अभी उन जगहों का नाम सामने नहीं आया है। 19 मई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बीजापुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे। यहां ग्रामीणों से मुलाकात और बातचीत के बाद 20 मई को वे दंतेवाड़ा में पहुंच जाएंगे। बताया जा रहा है कि उसी रोज शाम वह दंतेवाड़ा से रायपुर लौट आएंगे। सीएम को 21 और 22 मई को रायपुर में स्थानीय कार्यक्रमों-बैठकों में शामिल होना है। 23 मई से वे फिर बस्तर के बचे हुए विधानसभा क्षेत्रों की
ओर निकलेंगे। इसमें केशकाल, कोण्डागांव, चित्रकोट, जगदलपुर और बस्तर विधानसभा क्षेत्र का दौरा होगा। 28 मई तक उन्हें उसी क्षेत्र में रहना है। इस प्रवास के दौरान प्रभारी मंत्री कवासी लखमा उनके साथ होंगे।
90 विधानसभा क्षेत्रों में जाऊंगा एक-एक दिन को : सीएम
सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि वे सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक दिन के लिए जाएंगे। वहां लोगों से मुलाकात कर सरकार और प्रशासन के बारे में फीडबैक लेंगे। उनकी मांग और शिकायत सुनेंगे। इसके साथ ही स्थानीय अधिकारियों के साथ योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा भी करेंगे।
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गश्त तेज
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए पुलिस ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष तैनाती की है। बताया जा रहा है, कई क्षेत्रों से नक्सली गतिविधियों के इनपुट मिले हैं। इसको देखते हुए इलाके में गश्त तेज हुई है। जरूरत पडऩे पर रोड ओपनिंग पार्टी और अतिरिक्त बलों को भी तैयार रखा गया है।
2 जून तक पूरा होगा बस्तर दौरा
मिली जानकारी के मुताबिक सीएम भूपेश बघेल (Bhent Mulakat) बस्तर के सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा 2 जून तक पूरा कर लेंगे। इस यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत 30 मई से होगी। नारायणपुर, कांकेर, अंतागढ़ और भानुप्रतापुर विधानसभा क्षेत्रों में सीएम की चौपाल लगनी है। यह चरण पूरा करने के बाद मुख्यमंत्री एक बार फिर सरगुजा संभाग की विधानसभा सीटों के लिए जाएंगे।