Bhent Mulakat : सीएम बघेल ने किया सीमार्ट का लोकार्पण, ऐसे की बोहनी

Bhent Mulakat : सीएम बघेल ने किया सीमार्ट का लोकार्पण, ऐसे की बोहनी

hent Mulakat,

रायपुर, नवप्रदेश। भेंट मुलाकात (Bhent Mulakat) की कड़ी में सीएम भूपेश बघेल ने बीजापुर में सी-मार्ट खोला और स्व सहायता समूह से बने बांस से बने सोफे सेट को खरीदकर बोहनी करवाई।

मुख्यमंत्री ने बीजापुर में सी-मार्ट का लोकार्पण (Bhent Mulakat) किया। 47लाख 96 हजार रुपये की लागत सी-मार्ट से निर्मित है। सी-मार्ट के खुलने से स्थानीय रोजगार के अवसर बढेंगे। सी-मार्ट में महिला स्व सहायता समूहों , शिल्पियों , बुनकरों , दस्तकारों, कुम्भकरों अथवा अन्य पारंपरिक एवं कुटीर उद्योगों द्वारा निर्मित उत्पादों (Bhent Mulakat) की बिक्री होगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *