Bhent Mulakat : जब CM को कहना पड़ा ऐसा पहले कभी नहीं हुआ...

Bhent Mulakat : जब CM को कहना पड़ा ऐसा पहले कभी नहीं हुआ…

Bhent Mulakat: When CM had to say this never happened before...

Bhent Mulakat

रायपुर/नवप्रदेश। Bhent Mulakat : आज सुबह भारी बारिश के बावजूद CM भूपेश बघेल की भेंट मुलाकात पोड़ी में चली। इस दौरान उन्होंने धान खरीदी को लेकर बोले कि हमने 98 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है। सभी लोगों को राजीव गांधी न्याय योजना का लाभ मिल रहा है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैठक में कहा कि मेरा मुख्य उद्देश्य यह जानना है कि लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं, इसलिए मैंने वनांचल से अपना दौरा शुरू किया। उन्होंने आगे कहा कि, कुछ सवाल मैं पूछूंगा… कुछ सवाल आप लोग पूछिए। हालांकि CM ने ज्यादा लोगों की सुनी।

गांव का बालाराम ने मुख्यमंत्री (Bhent Mulakat) से कहा कि भारत सरकार खाद नहीं भेज रही है, मैंने 40 बोरा वर्मी कंपोस्ट खरीदा है तो मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि गांव-गांव में खाद की फैक्ट्री तैयार हो रही है। राम नारायण ने बताया कि 90 क्विंटल गोबर बेचकर 18 हजार रूपए कमाए हैं, इस पैसे को लड़की की शादी में खर्च किया। आगे और भी गोबर बेचूंगा और खेती किसानी करूंगा।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने प्रसूति वार्ड में शिशुवती माता फूलबसिया और संतोषी का हालचाल जाना और उन्हें फलों की टोकरी, बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र और जननी सुरक्षा योजना के तहत 1400 रुपये का चेकदिया। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नर्स यूनिटा सिंह की 7 माह की बच्ची गरिमा को दुलारते हुए उठा लिया। मां के साथ आईं नन्ही गरिमा को प्यार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा- वह भी बनेगी डॉक्टर!

मुख्यमंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी, पंजीयन काउंटर, परिचायिका कक्ष, प्रसूता कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में मलेरिया ज्वर के इलाज के लिए भर्ती ग्राम सकरिया निवासी सुमति देवी का हाल चाल पूछा।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना 1967 में कई गयी थी। प्रतिमाह 50 से 60 डिलीवरी स्वास्थ्य केंद्र में होती है। स्टाफ ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। मुख्यमंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य के कर्मचारियों से कहा- अच्छे से लोगों की सेवा करें।

CM को भेंट की टसर धागों से बनी शहतूत कोको माला

मुख्यमंत्री बघेल का ग्राम पोंड़ी पहुंचने पर हेलिपैड में रेशम महिला समूह जामपारा की सदस्य अन्नपूर्णा सिंह ने महिलाओं द्वारा टसर के धागों से बनी मलबरी कोसा की माला भेंट की। समूह की महिलाओं ने मुख्यमंत्री के बैकुंठपुर विधानसभा आगमन की खुशी में 3 दिनों में खूबसूरत माला को गूंथा है।

हेलीकॉप्टर से उतरते ही मुख्यमंत्री (Bhent Mulakat) के चेहरे का मास्क और टी- शर्ट पहने नन्हे बालक समीर ने मुख्यमंत्री का ग्राम पोंड़ी में स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने समीर का नाम पूछा और उसके साथ ही हेलिपैड से बाहर आए। राजीव युवा मितान क्लब पोंड़ी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री का पारम्परिक खुमरी और कच्चे सूत की माला पहनाकर स्वागत किया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *