Bhavantar Scheme : गौतमपुरा में मुख्यमंत्री ने दबाया बटन, 1.34 लाख किसानों के खाते में पहुंचा 249 करोड़

Bhavantar Scheme

Bhavantar Scheme

मध्यप्रदेश के किसानों के लिए बुधवार का दिन बड़े राहत संदेश के साथ आया, जब मुख्यमंत्री मोहन यादव (Bhavantar Scheme) ने गौतमपुरा में आयोजित विशाल जनसभा में सिंगल क्लिक द्वारा 1.34 लाख किसानों के खातों में 249 करोड़ रुपये की भावांतर राशि अंतरित की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान अन्नदाता हैं और सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता उनकी खुशहाली व आर्थिक समृद्धि सुनिश्चित करना है। (Bhavantar Payment Scheme) मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में जोर देकर कहा कि किसान जोखिम उठाकर पूरे समाज के जीवन को सुरक्षित रखते हैं, इसलिए उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाना सरकार की जिम्मेदारी है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक प्रदेश के 4.39 लाख किसानों द्वारा 7.85 लाख मीट्रिक टन सोयाबीन की बिक्री दर्ज की जा चुकी है। भावांतर योजना के माध्यम से बाजार में गिरते दाम से होने वाले नुकसान की प्रभावी भरपाई की जा रही है, ताकि खेती लाभ का व्यवसाय बन सके।

गौतमपुरा (Bhavantar Scheme) के मंच से मुख्यमंत्री ने इंदौर जिले को 264 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की बड़ी सौगात दी। उन्होंने इनगोरिया से देपालपुर तक बनने वाली 10 मीटर चौड़ी सड़क का भूमिपूजन किया और घोषणा की कि इंदौर से देपालपुर तक 745 करोड़ रुपये की लागत से फोरलेन रोड बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने गौतमपुरा में कॉलेज खोलने और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में अपग्रेड करने का ऐलान भी किया।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश में सिंचाई विस्तार को नई गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि देपालपुर विधानसभा क्षेत्र में चंबल नदी पर बन रहे बैराज पर 1538 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जिससे 27 हजार हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि इंदौर से हातौद तक भी फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा।

कार्यक्रम में किसानों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सोलर पंप योजना के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि बिजली बिल की परेशानी खत्म होगी और किसान अपनी ही बिजली से खेत व घर रोशन कर सकेंगे।

देपालपुर के विधायक मनोज निर्भय सिंह पटेल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नई सड़क से दुर्घटनाओं में कमी आएगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। समारोह में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना, सांसद शंकर लालवानी सहित बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीण मौजूद रहे।