4 माह से वेतन नहीं मिला, सफाई कर्मियों ने काम किया बंद

4 माह से वेतन नहीं मिला, सफाई कर्मियों ने काम किया बंद

सीएमओ को वित्तीय प्रभार नही देने से सारे काम काज ठप
जनप्रतिनिधीयो के द्वारा अधिकारियो को कई बार कराया गया अवगत

भटगांव। नगर भटगांव मे सफाई कर्मचारियो को 4 माह से वेतन नही मिलने के कारण आज नगर की साफ सफाई और काम काज को बंद कर दिया है। जिसके कारण पूरे नगर मे कचरे का अंबार लगा हुआ है। साथ ही ग्रीष्म काल होने के कारण तालाब का पानी सुख गया है और हैंण्ड पम्पो का पानी का स्तर भी नीचे चला गया है। जिससे नगरवासियों व दुकानदारों को साफ सफार्ई और पानी नही होने के कारण समस्याओं से जुझना पड़ा। वही

आपको बता दे कि नगर पंचायत भटगांव मे सफार्ई कर्मचारी व डेली कर्मचारियो को विगत चार माह से वेतन नही मिलने पर आज नगर की साफ सफार्ई को लेकर सभी कामकाज बंद करने का आह्वान किया गया जहां नगर पंचायत भटगांव मे सी.एम.ओ. तो है पर सी.एम.ओ. के होने के बावजूद भी नही होने के समान है क्योकि नगर पंचायत के अधिकारी बर्मन का स्थानतंरण होने के कारण साहू को सी.एम.ओ. का प्रभार देकर गया है लेकिन साहू को अचार संहिता लगने की वजह से वित्तीय प्रभार नही मिलने से नगर मे कोई भी काम नही हो पा रहा है जहा नगर के जनप्रतिनिधी द्वारा अधिकारियो को भी अवगत करा चुके है पर उच्च अधिकारियो द्वारा ध्यान नही देने से सारे काम काज ठप पड़े हुए है जहा सफार्ई कर्मचारियो को 4 माह का वेतन नही मिला तो वही पेंशन धारियो को भी लगभग तीन चार महिनो से पेंशन नही मिला है इसी तरह सी.एम.ओ. के नही होने के कारण और भी समस्या है जैसे कि लोगो द्वारा प्रधानमंत्री आवास मिला है पर चेक मे सीएमओ को वित्तीय प्रभार नही देने से चेक मे साईन नही हो पा रहा है जिससे प्रधानमंत्री आवास के साथ नगर मे स्टीट लाईट भी नही लग पा रहा है भागीरथी नल जल योजना के तहत नलो मे पानी भी नही आ रहा है तो वही नगर पंचायत मे काम करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि उन्हे विगत चार माह से वेतन नही दिया गया है जिसके चलते घर चलाने मे परेशानियों से जूझना पड़ रहा है और आर्थिक परेशानियो से सामना करना पड़ रहा है।

मुझे अभी पता चला है कि नगर पंचायत के सफार्ई कर्मचारियों को 4 माह से वेतन नही मिला है जिसके चलते आज नगर मे साफ सफार्ई नही हुआ है और आगे कहा कि यहा सुलभ शौचालय मे भी गंदगी का अंबार है। यहां जो बोर लगा है उसमे भी पानी नही आ रहा जिससे सुलभ शौचालय का भी साफ सफार्ई नही हो पा रहा जहा सुलभ शौचालय मे बदबू ही बदबू आ रही है जिसके चलते आने जाने वाले यात्रियो को भी काफी दिक्कते हो रही है।
बद्री श्रीवास, नगरवासी नगर पंचायत भटगांव

थोड़ी देर पहले पता चला है कि 4 माह से सफार्ई कर्मचारी को वेतन नही मिलने से नगर की साफ सफार्ई नही हुआ है। जहां पहले 5 बजे साफ सफार्ई हो जाता था और आज साफ सफार्ई नही हुआ है।
रामकुमार केशरवानी, व्यापरी नगर पंचायत भटगांव

सुबह सफार्ई कर्मचारी लोग मेरे घर आये थे जहा उन्होने बताया कि 4 माह से हम लोगो का वेतन नही मिला है इसलिए हम लोग आज काम नही करेंगे तभी इन लोगो के बुलाने पर मै नगर पंचायत आया तो देखा कि वास्तव मे नगर पंचायत मे ताला लगा है और सफार्ई कर्मचारी यहा बैठे है जहा मै अपने सहयोगी पार्षदो को यहा बुलाया और सफार्ई कर्मचारियो को मनाने का प्रयास किया लेकिन उन लोगो का वास्तव मे यह कहना है कि वेतन हमको चाहिए हमारे द्वारा उच्च अधिकारियों को शिकायत दिया जा चुका है यहा सी.एम.ओ. का अभाव है जहां सीएमओ के नही होने के कारण यहा प्रत्येक काम रूका हुआ है।
टाईगर कुर्रे, अध्यक्ष नगर पंचायत भटगांव

मेरे को चार्ज दिया गया है बाकि वित्तीय प्रभार नही दिया है और इतने दिनो से काम अच्छा से चर रहा था साफ सफार्ई बढिय़ा चल रहा था पानी भी अच्छे से आ रहा था जहां हैंण्ड पम्प खराब खराब हुआ है वहा जाकर कर्मचारी द्वारा बनाया गया है और मै खुद चाहता हू कि नगर मे अच्छे से साफ सफार्ई हो पेयजल अच्छे से मिले सभी जगहो मे प्रकाश हो नगर मे किसी चीज की दिक्कते न हो और जब तक मै हू तब तक नगर मे अच्छे से काम काज हो और नगर का विकास हो
आई.पी.साहू, प्रभारी सी.एम.ओ.नगर पंचायत भटगांव

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *