Bhatapara BEO : शिक्षकों ने भाटापारा बीईओ के खिलाफ खोला मोर्चा…शिक्षा अधिकारी ने दिए हटाने के आदेश

Bhatapara BEO
बलौदाबाजार/नवप्रदेश। Bhatapara BEO : पिछले दो दिनों से शिक्षकों ने भाटापारा बीईओ के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था। विवाद गहराता देख आखिरकार भाटापारा BEO को हटाने का आदेश जारी किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव के अजीबो गरीब आदेश के चलते शिक्षक और बीईओ कार्यालय में गतिरोध हुआ था। दरअसल हुआ ये था कि भाटापारा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 2 BEO की नियुक्ति कर दी गई थी।
नाराज शिक्षकों ने 15 फरवरी से ही विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तालाबन्दी कर नारेबाजी की थी । सूचना मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी मौके पर तो पहुंचे लेकिन समस्या का बिना हल निकाले वहां से निकल गए थे, 16 फरवरी को भी स्थिति ऐसी ही थी।

विकासखण्ड में संचालित लगभग सभी स्कूल शिक्षक BEO कार्यालय के सामने धरने पर बैठ कर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी केके यदु को पूर्ण कार्यभार देने व ABEO रामजी पॉल से समस्त प्रशासनिक व वित्तीय अधिकार लेने की मांग कर रहे थे।