Bharose ka Sammelan : CM बघेल ने ग्राम पंचायत सांकरा को 443 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की दी सौगात

Bharose ka Sammelan : CM बघेल ने ग्राम पंचायत सांकरा को 443 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की दी सौगात

Bharose Ka Sammelan: CM Baghel gifted Gram Panchayat Sankra with development works worth more than 443 crores

Bharose Ka Sammelan

रायपुर/नवप्रदेश। Bharose ka Sammelan : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम के तहत 21 मई को ग्राम पंचायत सांकरा में कुल 443 करोड़ रूपए से ज्यादा की लागत के 88 कार्यो का लोकार्पण-भूमिपूजन किया। इसमें 68 करोड़ 26 लाख 79 हजार रूपए के 17 कार्यो का लोकार्पण तथा 374 करोड़ 87 लाख 51 हजार रूपए के 71 कार्यो का भूमिपूजन शामिल है।

मुख्यमंत्री बघेल जिन नये कार्यो का लोकार्पण किया, उनमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 4 करोड़ 38 लाख 34 हजार रूपए के 13 सड़क नवीकरण कार्य, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना अंतर्गत 60 लाख 70 हजार रूपए के सीसी सड़क सह नाली निर्माण पंहडोर, एक करोड़ तीन लाख 19 हजार के सीसी सड़क सह नाली निर्माण रानीतराई, 60 लाख 70 हजार रूपए के सीसी सड़क सह नाली निर्माण करसा,

ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अंतर्गत एक करोड़ 18 लाख रूपए के ग्लेजिंग यूनिट (माटी कला सेंटर) निर्माण सोनपुर, 30 लाख रूपए के सतनामी समाज हेतु सभागार निर्माण जामगांव(आर), 30 लाख रूपए के सतनामी समाज हेतु सभागार निर्माण सेलूद, 7 लाख 63 हजार रूपए के शासकीय नवीन हाई स्कूल में प्रयोगशाला कक्ष निर्माण खुडमुडी एवं 25 लाख रूपए के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय रानीतराई में तीन अतिरिक्त कक्ष निर्माण शामिल है।

इसी प्रकार छ.ग.राज्य विद्युत पारेषण कंपनी के अंतर्गत 19 करोड़ 60 लाख रूपए के ग्राम अमलेश्वर(खम्हरिया) दुर्ग मंे 132/33 के.व्ही. उपकेन्द्र का निर्माण कार्य, 14 करोड़ 43 लाख रूपए के 132/33 के.व्ही. उपकेन्द्र पाटन से प्रस्तावित 132/33 के.व्ही. उपकेन्द्र खम्हरिया(अमलेश्वर) तक 132 के.व्ही.डी.सी.डी.एस.पारेषण लाईन(19 कि.मी.), 2 करोड़ 21 लाख रूपए के 220/132 के.व्ही. उपकेन्द्र पाटन में 132 के.व्ही. पाटन अमलेश्वर लाईन हेतु 02 नं. 132 के.व्ही. फीडर बा का निर्माण कार्य,

तांदुला जल संसाधन अंतर्गत 2 करोड़ 95 लाख रूपए के पंहदा व्यपवर्तन के शीर्ष कार्य एवं नहर लाइनिंग कार्य, 7 करोड़ 84 लाख रूपए के मगरगट्टा कापसी सांकरा माईनर का जीर्णोद्धार एवं लाईनिंग कार्य, 9 करोड़ 76 लाख 42 हजार रूपए के निपानी एनीकट निर्माण कार्य, एक करोड़ 2 लाख 69 हजार रूपए के कसही स्टापडेम निर्माण कार्य एवं एक करोड़ 71 लाख 12 हजार रूपए के ग्राम कुर्मीगुण्डरा के पास स्टापडेम निर्माण कार्य शामिल है।

मुख्यमंत्री बघेल जिन नये कार्यो का भूमिपूजन किया, उनमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 2 करोड़ 36 लाख 40 हजार रूपए के बटरेल से कोसागोंदी सड़क नवीनीकरण कार्य, एक करोड़ 37 लाख 68 हजार रूपए के झीट से रूही जामगांव(एम) सड़क नवीनीकरण कार्य, 4 करोड़ 39 लाख 71 हजार रूपए के नगपुरा से डांडेसरा सड़क नवीनीकरण कार्य, एक करोड़ 28 लाख 86 हजार रूपए के निकुम रूदा भोथली खाड़ा सड़क नवीनीकरण कार्य, एक करोड़ 25 लाख तीन हजार रूपए के मेनरोड से सुखरीकला सड़क नवीनीकरण कार्य, एक करोड़ 13 लाख 85 हजार रूपए के मोहदी से नंदौरी सड़क नवीनीकरण कार्य, 33 लाख 34 हजार रूपए के ओटेबंध कपसदा से अकोला सड़क नवीनीकरण कार्य, 4 करोड़ 23 लाख 53 हजार रूपए के मेनरोड से घोटवानी वृहद पुल निर्माण कार्य,

एक करोड़ 92 लाख 40 हजार रूपए के डत्स्.11 मेनरोड से दानीकोकड़ी वृहद पुल निर्माण कार्य, 3 करोड़ 84 लाख 80 हजार रूपए के राजपुर से परसकोल वृहद पुल निर्माण कार्य, 2 करोड़ 73 लाख 94 हजार रूपए के मोहंदी से जरवाए वृहद पुल निर्माण कार्य, 2 करोड़ 83 लाख 3 हजार रूपए के अछोटी से मलपुरीकला वृहद पुल निर्माण कार्य, 2 करोड़ 84 लाख 15 हजार रूपए के औसर से कुर्मीगुण्डरा वृहद पुल निर्माण कार्य शामिल है। इसी प्रकार ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग पाटन अंतर्गत 12 लाख 40 हजार रूपए के शासकीय प्राथमिक शाला भवन जीर्णोद्धार कार्य जामगांव(आर), 16 लाख 10 हजार रूपए के शासकीय प्राथमिक शाला में भवन संधारण एवं 02 अतिरिक्त कक्ष निर्माण सोनपुर,

11 लाख 30 हजार रूपए के शासकीय प्राथमिक शाला में भवन जीर्णोद्धार कार्य गोड़पेण्ड्री, 11 लाख 50 हजार रूपए के शासकीय हाई स्कूल भवन जीर्णोद्धार कार्य आगेसरा, 14 लाख 40 हजार रूपए के शासकीय अपर प्राथमिक शाला में भवन जीर्णोद्धार कार्य भनसुली आर, 20 लाख 50 हजार रूपए के शासकीय प्राथमिक शाला में भवन जीर्णोद्धार कार्य खुड़मुड़ा, 11 लाख 20 हजार रूपए के शासकीय प्राथमिक शाला में भवन जीर्णोद्धार कार्य महुदा, 10 लाख 70 हजार रूपए के शासकीय अपर प्राथमिक शाला में भवन जीर्णोद्धार कार्य महुदा शामिल है।

इसी प्रकार 48 लाख रूपए के शासकीय हाई सेकेण्डरी भवन जीर्णोद्धार कार्य जमराव, 13 लाख 80 हजार रूपए के शासकीय अपर प्राथमिक भवन जीर्णोद्धार कार्य सांकरा, 34 लाख 70 हजार रूपए के शासकीय हाई सेकेण्डरी भवन जीर्णोद्धार कार्य सांकरा, 11 लाख 70 हजार रूपए के शासकीय अपर प्राथमिक भवन जीर्णोद्धार कार्य औंधी, 10 लाख 80 हजार रूपए के शासकीय प्राथमिक भवन जीर्णोद्धार कार्य कापसी,

12 लाख 80 हजार रूपए के शासकीय प्राथमिक भवन जीर्णोद्धार कार्य कुगदा, 19 लाख 80 हजार रूपए के शासकीय हाई स्कूल भवन जीर्णोद्धार कार्य कुगदा, 24 लाख 50 हजार रूपए के शासकीय प्राथमिक भवन जीर्णोद्धार कार्य अमलेश्वर, 15 लाख 70 हजार रूपए के शासकीय प्राथमिक भवन जीर्णोद्धार कार्य बजरंगपारा अमलेश्वर, 12 लाख रूपए के शासकीय प्राथमिक भवन जीर्णोद्धार कार्य गभरा, 12 लाख 90 हजार रूपए के शासकीय प्राथमिक भवन जीर्णोद्धार कार्य करसा, 13 लाख 20 हजार रूपए के शासकीय प्राथमिक भोथली में भवन जीर्णोद्धार कार्य शामिल है।

छ.ग. राज्य विद्युत पारेषण कंपनी अंतर्गत 36 करोड़ रूपए के ग्राम पंदर तहसील पाटन जिला दुर्ग में 220/132 के.व्ही.उपकेन्द्र का निर्माण कार्य(विद्यमान 132/33 के.व्ही. उपकेन्द्र पाटन का 220/132 के.व्ही. उपकेन्द्र उन्नयन कार्य), 22 करोड़ 33 लाख रूपए के 400/220 के.व्ही. उपकेन्द्र कुरूद से प्रस्तावित 220/132 के.व्ही. उपकेन्द्र पाटन तक 220 के.व्ही डी.सी.डी.एस.पारेषण लाईन (24 किमी.), 25 करोड़ 23 लाख रूपए के ग्राम जामगाव आर में 132/33 के.व्ही. उपकेन्द्र का निर्माण कार्य, 14 करोड़ रूपए के 132 के.व्ही. डी.सी.डी.एस. पाटन जामगांव आर लाईन (18 किमी.),

2 करोड़ 50 लाख रूपए के 220/132 के.व्ही. उपकेन्द्र पाटन में 132/के.व्ही.पाटन जामगांव आर लाईन हेतु 02 नं. 132 के.व्ही.फीडर बे का निर्माण कार्य शामिल है। तांदुला जल संसाधन अंतर्गत 2 करेाड़ 58 लाख 30 हजार रूपए के कुरूदडीह नाले में अमलीडीह स्टापडेम कम रपटा निर्माण कार्य, 2 करोड़ 58 लाख 34 हजार रूपए के गुण्डी नाले में अमेरी के पास स्टापडेम कम रपटा निर्माण कार्य, 3 करोड़ 92 लाख 90 हजार रूपए के गुजरा नाला में अटारी स्टापडेम कम रपटा निर्माण कार्य शामिल है।

ग्राम सांकरा में महात्मा गांधी बागवानी और वानिकी विश्वविद्यालय के अंतर्गत 44 करोड़ 52 लाख 64 हजार रूपए के अकादमिक ब्लॉक भवन, 10 करोड़ एक लाख 43 हजार रूपए के डायरेक्टोरेट ब्लॉक भवन, 9 करोड़ 98 लाख 68 हजार रूपए के प्रशासनिक ब्लॉक भवन, 95 लाख 59 हजार रूपए के वाईस चांसलर बंगला, 6 करोड़ 6 लाख 90 हजार रूपए के ई टाईप बंगला, 3 करोड़ 47 लाख 53 हजार रूपए के बालिका छात्रावास(100 बिस्तर) भवन, 4 करोड़ 77 लाख 15 हजार रूपए के पीजी बालक छात्रावास, 3 करोड़ 47 हजार 53 हजार रूपए के यूजी बालक छात्रावास (100 बिस्तर) भवन, 2 करोड़ 68 लाख 49 हजार रूपए के किसान छात्रावास, 48 लाख 3 हजार रूपए के सामुदायिक भवन, 56 लाख 4 हजार रूपए के बैंक एवं पोस्ट ऑफिस भवन, 3 करोड़ 51 लाख 80 हजार रूपए के इंडोर ब्लॉक,

3 करोड़ 53 लाख 78 हजार रूपए के बाउण्ड्री वॉल एवं गार्ड रूम के साथ प्रवेश द्वार, 7 करोड़ 81 लाख रूपए के वानिकी कॉलेज भवन, 2 करोड़ 95 लाख 89 हजार रूपए के वानिकी कॉलेज के लिए बालक छात्रावास भवन (75 बिस्तर), 2 करोड़ 95 लाख 89 हजार रूपए के वानिकी कॉलेज के लिए बालिका छात्रावास भवन (75 बिस्तर), 7 करोड़ 81 लाख रूपए के हार्टिकल्चर कॉलेज भवन, 2 करोड़ 95 लाख 89 हजार रूपए के हार्टिकल्चर कॉलेज के लिए बालक छात्रावास भवन (75 बिस्तर), 2 करोड़ 95 लाख 89 हजार रूपए के हार्टिकल्चर कॉलेज के लिए बालिका छात्रावास भवन (75 बिस्तर) शामिल है।

लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 5 करोड़ 56 लाख 6 हजार रूपए के जिला दुर्ग के असोगा कौही मार्ग का निर्माण कार्य लंबाई 1.55 किलोमीटर, 11 करोड़ सात लाख 92 हजार रुपए के छाटा से अचानकपुर मार्ग का निर्माण कार्य लंबाई 3.30 किलोमीटर, 7 करोड़ 49 लाख 15 हजार रूपए के गाडाडी से कानाकोट मार्ग का निर्माण कार्य लंबाई 2.20 किलोमीटर, 4 करोड़ 57 लाख 21 हजार रूपए के नवागांव गातापार मार्ग का निर्माण कार्य लंबाई 1.40 किलोमीटर, 5 करोड़ 38 लाख 91 हजार रूपए के खोरपा से खम्हरिया पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य लंबाई 1.50 किलोमीटर,

10 करोड़ 70 लाख 70 हजार रूपए के चीचा से चंगोरी मार्ग (Bharose Ka Sammelan) का निर्माण कार्य लंबाई 3.60 किलोमीटर, 9 करोड़ 99 लाख 30 हजार रूपए के खपरी से बलोदी मार्ग का निर्माण कार्य लंबाई 3.30 किलोमीटर, 13 करोड़ 60 लाख 72 हजार रूपए के परसाही सिर्री मार्ग का निर्माण कार्य लंबाई 4 किलोमीटर, 75 लाख 23 हजार रूपए के पाटन के बठेना में शासकीय हाई स्कूल भवन का निर्माण, 38 करोड़ 77 लाख 79 हजार रूपए के शासकीय चंदूलाल चंद्राकर पीजी महाविद्यालय पाटन जिला दुर्ग में सेंटर फॉर एक्सीलेंस ग्रंथालय, इंडोर स्टेडियम, स्टाफ क्वार्टर एवं अन्य निर्माण कार्य शामिल है। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ शासन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग अंतर्गत 3 करोड़ 93 लाख 49 हजार रूपए के फारेस्ट वंडरलैंड पार्क का निर्माण कार्य शामिल है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *