Bharatmala Project Farmer Issue : सड़क बनी लेकिन रास्ता नहीं मिला…ठेकेदार की लापरवाही ने डुबोए खेत…किसान फिर हुए बेबस…

कुरूद, 7 जुलाई। Bharatmala Project Farmer Issue : पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। कई जगह खेत खलिहान और रास्ते जलमग्न हो गएं है। भारतमाला के तहत बन रही विशाखापट्टनम सड़क के ठेकेदारो की लापरवाही किसानों की मुश्किलें बढा दी है। अंडर पास बंद होने एवं नालो की सफाई नही होने से सैकड़ों किसानों ने एसडीएम से फरियाद लगाई है।
गौरतलब है कि भारतमाला परियोजना के तहत विशाखापट्टनम तक सड़क निर्माण किया जा रहा है। जो कुरुद के कई गाँव के बीच से गुजर रही (Bharatmala Project Farmer Issue)है। इसमें तय मापदंड का पालन नहीं होने से संबंधित क्षेत्र के किसान काफी परेशान हो रहें हैं।
कुरुद राजिम मार्ग में स्थित ग्राम भरदा के किसान लेखराज चन्द्राकर, तुलसी साहू, गोवर्धन, शन्नी ध्रुव, गधेश्वर नगारची, आदि किसानों ने बताया कि भरदा ग्राम पंचायत कुहकुहा तहसील कुरुद के अंतर्गत जो ब्रिज बनाया गया है उसके नीचे बड़ा नाला है जिसमें भारत माला के ठेकेदार वेस्टेज मटेरियल से भर दिया है, जिसके कारण पानी का बहाव रुक गया है।
जिससे आसपास के पुरे खेत में पानी भर गया है। पिछले वर्ष भी इसी वजह से हमारी फसल प्रभावित हुई थी। इस बार भी बरसात से उनके खेत पुरी तरह जलमग्न हो गये हैं। जिसकी वजह उन्हें दोबारा बोवाई कराना (Bharatmala Project Farmer Issue)पडेगा। एसडीएम को सौपे गए ज्ञापन में किसानों ने बताया कि किसानों कि सुविधा के लिए अंडरब्रिज बनाया गया है, लेकिन अभी तक उसे किसानों के लिए प्रारंभ नहीं किया गया है।
जिससे हमें एक खेत से दुसरे खेत जाने के लिए 1-2 किलोमीटर घुमाना पड़ रहा है, जिससे समय और ईंधन दोनों का नुकसान हो रहा है। इस आप से निवेदन है कि सुगम खेती के लिए बनाए गए अंडरब्रिज को तुरंत प्रारंभ कराने एवं नाला सफाई कर पानी निकासी की व्यवस्था करवाने की कृपा करें। राजस्व अधिकारी ने किसानों को मौका निरक्षण उपरांत कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।।