Bharat Bandh : पंजाब, हरियाणा में सैकड़ों किसानों ने किया हाईवे जाम, 10 माह से चल रहे आंदोलन में 540 किसान की मौत

Bharat Bandh : पंजाब, हरियाणा में सैकड़ों किसानों ने किया हाईवे जाम, 10 माह से चल रहे आंदोलन में 540 किसान की मौत

Bharat Bandh: Hundreds of farmers blocked the highway in Punjab, Haryana, 540 farmers died in the 10-month-long agitation

Bharat Bandh

नई दिल्ली। Bharat Bandh : केंद्रीय कृषि कानूनों को खत्म करने की मांग को लेकर आज संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत बंद का आह्वान किया जिसके बाद सोमवार को सैकड़ों किसानों ने दिल्ली को हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 1 सहित प्रमुख राजमार्गो को अवरुद्ध कर दिया है।

40 संगठनों के साथ कांग्रेस भी शामिल

कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आज भारत बंद के दौरान हर बार की तरह इस बार भी संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने शांतिपूर्ण बंद की बात कही है और सभी लोगों से इस बंद का समर्थन करने का भी आग्रह किया है। संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में 40 किसान संगठनों की ओर से सोमवार को सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक भारत बंद का आह्वान किया गया है। बंद में किसान, खेत मजदूर, कमीशन एजेंट, ट्रेड और कर्मचारी संघ और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता शाम 4 बजे तक राष्ट्रीय राजमार्गों पर बैठे रहेंगे।

बंद को कई राजनीतिक दलों का भी समर्थन हासिल है। बंद सुबह छह बजे से ही शुरू हो चुका है और कई शहरों में इसका असर भी दिखने लगा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी अब भारत बंद के समर्थन में उतर आये हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर किसानों को अपना समर्थन दिया। राहुल ने किसानों के आंदोलन को अहिंसक सत्याग्रह बताते हुए कहा कि सरकार को किसानों का सत्याग्रह भी पसंद नहीं है।

प्रदर्शनकारियों ने किया हाइवे जाम

प्रदर्शनकारी किसानों ने अपने ट्रैक्टर पंजाब और हरियाणा के राजमार्गों और प्रमुख लिंक सड़कों (Bharat Bandh) पर खड़े कर दिए हैं और सड़कों पर बैठ गए हैं। किसानों के विरोध को देखते हुए कानून और अन्य व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरियाणा और पंजाब में विभिन्न स्थानों पर भारी पुलिस बल देखा जा सकता है। पुलिस ने कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया, क्योंकि किसानों ने हाईवे जाम कर दिया है। हालांकि, राज्यों में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली है। आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को बंद से छूट दी गई है।

Bharat Bandh: Hundreds of farmers blocked the highway in Punjab, Haryana, 540 farmers died in the 10-month-long agitation
Bharat Bandh

पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

‘भारत बंद’ के मद्देनजर हरियाणा पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि राज्य में लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है। हरियाणा में व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। व्यवस्थाओं का प्राथमिक उद्देश्य कानून और व्यवस्था बनाए रखना, हिंसा को रोकना और यातायात और सार्वजनिक परिवहन प्रणालियों के कामकाज को सुविधाजनक बनाना है। उन्होंने किसानों से कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़े बिना शांतिपूर्ण तरीके से अपने मुद्दों को उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बंद (Bharat Bandh) के आह्वान की आड़ में सार्वजनिक व्यवस्था में खलल डालने की कोशिश करने वाले तत्वों के खिलाफ कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

केंद्रीय बलों के अलावा दिल्ली पुलिस और गुरुग्राम पुलिस के जवानों ने सीमा पर बैरिकेडिंग कर रखी है। इसके चलते जयपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले दो लेन ही दिल्ली में प्रवेश करने वाले यात्रियों के लिए खोले गए है। इस वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर यातायात की गति धीमी है। गुरुग्राम यातायात नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर और रजोकरी फ्लाईओवर के पास दिल्ली पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स के कारण एक्सप्रेस-वे पर यातायात की गति धीमी है।

Bharat Bandh: Hundreds of farmers blocked the highway in Punjab, Haryana, 540 farmers died in the 10-month-long agitation
Bharat Bandh

आंदोलन में आज एक और किसान की मौत

कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग को लेकर जारी आंदोलन (Bharat Bandh) में शामिल पंजाब के एक और किसान की मौत कुंडली बॉर्डर पर हो गई है। शुरुआती जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के सही कारणों का वास्तविक पता लगने के बात प्रशासन कह रहा है।

गौरतलब है कि करीब 10 महीनों से जारी किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली बॉर्डर पर अब तक करीब 540 किसान अलग-अलग कारणों की वजह से अपनी जान गवां चुके हैं। लेकिन अब भी सरकार और किसानों के बीच सार्थक बातचीत नहीं हुई है। ऐसे में आंदोलन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब देखना यह होगा कि आखिर बातचीत का ये डेडलॉक कब खत्म होता है और किसानों की मांगें आखिर कब तक पूरी होती हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *