Bharat Band: 'सीएम केजरीवाल को दिल्ली पुलिस ने किया नजरबंद'

Bharat Band: ‘सीएम केजरीवाल को दिल्ली पुलिस ने किया नजरबंद’

Bharat Band, 'Delhi Police arrested CM Kejriwal',

Bharat Band

Bharat Band: देश की 18 राजनीतिक पार्टियों का मिला है समर्थन

नई दिल्ली। Bharat Band: केन्द्र सरकार द्वारा लाए नए कृषि कानून 2020 के खिलाफ आज पूरे देश में भारत बंद का आव्हान किया गया था। दिल्ली में हजारों किसान पिछले 12 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं।

किसानों ने कानून के खिलाफ आज यानी मंगलवार (8 दिसंबर) को एक दिन के लिए ‘भारत बंद’ (Bharat Band) का ऐलान किया है। पूरे देश में आज सुबह 11 बजे से लेकर शाम 3 बजे तक ‘भारत बंद’ बुलाया गया है।

हालांकि, इसका असर अभी से ही देश के अलग-अलग हिस्सों में दिखने लगा है। ओडिशा और महाराष्ट्र में ट्रेनें रोकी गईं हैं। किसानों के इस भारत बंद (Bharat Band) को कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, सपा समेत देश की 18 राजनीतिक पार्टियों ने भी अपना समर्थन दिया है।

भारत बंद (Bharat Band) के दौरान परिवहन सेवा से लेकर फल-सब्जी की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। केंद्र सरकार और किसानों के प्रतिनिधियों के बीच पांच दौर की वार्ता हो चुकी है, मगर अब तक कोई हल नहीं निकल सका है।

किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मांगी गईं, तो वे अपना विरोध प्रदर्शन तेज करेंगे और राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने वाले मार्गों को बंद कर देंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *