Bhanuptappur Bypolls : डेढ़ बजे तक 60% मतदान...महिलाओं में गजब उत्साह

Bhanuptappur Bypolls : डेढ़ बजे तक 60% मतदान…महिलाओं में गजब उत्साह

Bhanuptappur Bypolls: 60% polling till 1.30 pm... great enthusiasm among women

Bhanuptappur Bypolls

रायपुर/नवप्रदेश। Bhanuptappur Bypolls : छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। दोपहर करीब डेढ़ बजे तक 60 फीसदी मतदान हो चुका है। अब मतदान समाप्त होने में करीब एक घंटे का समय रह गया है। इसके बाद जो लोग बूथ के अंदर हैं, वही मतदान कर सकेंगे। हालंकि पोलिंग बूथ पर लोगों की लाइन लगी हुई है। इसमें भी महिलाओं में मतदान को लेकर ज्यादा उत्साह है। 

नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के चलते मतदान सिर्फ दोपहर 3 बजे तक ही होगा। यहां के 256 बूथों में से 99 नक्सल प्रभावित हैं। इसके चलते करीब छह हजार जवानों की तैनाती की गई है। इससे पहले सुबह 11 बजे तक 31.27 फीसदी मतदान हुआ था। 

प्रधानमंत्री मोदी ने की वोट डालने की अपील 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में उपचुनावाें को लेकर एक ट्वीट किया है। सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने कहा कि भारत के अलग-अलग हिस्सों में आज उपचुनाव भी हो रहे हैं। मैं उन सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं वे बड़ी संख्या में मतदान (Bhanuptappur Bypolls) करें।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *