Bhanupratappur Voting : मतदान को लेकर भारी उत्साह, 9 बजे तक 10% वोटिंग

Bhanupratappur Voting : मतदान को लेकर भारी उत्साह, 9 बजे तक 10% वोटिंग

Bhanupratappur Voting: Enthusiasm for voting, 10% voting till 9 am

Bhanupratappur Voting

भानुप्रतापपुर/कांकेर/नवप्रदेश। Bhanupratappur Voting : भानुप्रतापपुर उपचुनाव में मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। बूथों पर लबी कतारें लगी हैं. जानकारी के मुताबिक सुबह 9 बजे तक 10 प्रतिशत तक मतदान हो चुका है। शाम तीन बजे तक मतदान चलेगा। भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम ने कसावाही मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान किया। इसमें महिला 9.83% प्रतिशत और पुरुष 9.96% मतदान किया है।

मतदान से पहले उन्होंने मां शीतला से आशीर्वाद लेकर अपने गांव कसावाही वोट डालने पहुंचे। भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम अपनी पत्नी के साथ कसावाही पोलिंग बूथ में मतदान किया। मतदान के बाद नेताम ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मतदाताओं में भारी उत्साह है। परिवर्तन की लहर है। कमल खिलेगा, जीत निश्चित है। कांग्रेस और सरकार का धन-बल नहीं चलेगा।

कांग्रेस से सावित्री मंडावी, भाजपा से ब्रम्हानंद नेताम और सर्व आदिवासी समाज से अकबर राम कोर्राम ये तीनों प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं।भानुप्रतापपुर विधानसभा की जनता वोट देकर इनके भाग्य को ईवीएम में कैद कर रही है। पूरे विधानसभा में 95 हजार 266 पुरूष मतदाता हैं, जबकि 1 लाख 555 महिला मतदाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *