BIG BREAKING : जिला अस्पताल में रात को लगी आग, 10 बच्चों की मौत, दिन में सीएम ने इसी जिले…., नर्स…

BIG BREAKING : जिला अस्पताल में रात को लगी आग, 10 बच्चों की मौत, दिन में सीएम ने इसी जिले…., नर्स…

bhandara district hospital fire, 10 infants died in bhandara district hospital, navpradesh,

bahandara district hospital fire

Bhandara District Hospital Fire : घटना शुक्रवार रात करीब 1 से 1:30 बजे के बीच की है

भंडारा/नवप्रदेश। Bhandara District Hopital Fire : जिला अस्पताल के नवजात केयर यूनिट में आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई। घटना शुक्रवार रात करीब 1 से 1:30 बजे के बीच की है। जिस जिले के जिला चिकित्सालय में यह दर्दनाक हादसा हुआ मुख्यमंत्री शुक्रवार को दिनभर उसी जिले के दौरे पर थे। बात हो रही है महाराष्ट्र के भंडारा https://navpradesh.com/fire-in-pm-house-fire-broke-out/(Bhandara District Hospital Fire) जिले के जिला चिकित्सालय की।

यहां नवजात अतिदक्षता यूनिट में दो यूनिट हैं- एक इन इन बोर्न व दूसरी आउट बोर्न यूनिट। हमारे भंडारा संवाददाता ने अस्पताल सूत्रों के हवाले से बताया कि अस्पताल के इनबोर्न यूनिट में आग लगी थी। नर्स ने जब दरवाजा खोला तो उसे धुआं उठते दिखा। इसकी सूचना उसने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी।

जब तक नवजात बच्चों का रेस्क्यू हो पाता दम घुटने से उनकी मौत हो गई। धुआं आउट बोर्न यूनिट की ओर भी बढ़ रहा था लेकिन समय रहते वहां एडमित 7 बच्चों को बचा लिया गया। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज ही इस मसले पर भंडारा पहुंचकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे शुक्रवार को ही भंडारा जिले के दौरे पर थे। वे महाराष्ट्र के प्रसिद्ध गोसीखुर्द प्रोजेक्ट का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे।

महज हादसा या नर्स तथा अधिकारियों की लापरवाही :

अस्पताल के अधिकारी इस घटना के पीछे की वजह शॉट सर्किट बता रहे हैं। लेकिन अब भंडारा में इस बात की चर्चा जारों पर है कि नर्स ने दरवाजा इनबोर्न यूनिट का दरवाजा खोलने में इतनी देर क्यों कर दी। आशंका जताई जा रही है कि या तो नर्स उस वक्त यूनिट केे आसपास नहीं थी या फिर उसने धुआं उठता देख वह यूनिट से बाहर निकल गई। उसके द्वारा वरिष्ठों को सूचना देने में देर हुई होगी और यदि उसने तुरंत सूचना दी तो कहीं न कहीं वरिष्ठ जिम्मेदार अधिकारियों ने देर कर दी जिसके चलते 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई। जिन बच्चों की मौत हुई है उनको जन्म 5-10 दिन ही हुए थे।

Nav Pradesh | Dr.Charan Das Mahant | CG Vidhan Sabha | डॉ. चरणदास महंत | भरी सभा में सुना दी खरी खरी

https://www.youtube.com/watch?v=R1KlgUs99NA&t=7s

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *