अब जलोटा बोल गए कुछ ऐसा कि चिढ़ जाए सलमान खान

अब जलोटा बोल गए कुछ ऐसा कि चिढ़ जाए सलमान खान

bhajan singer, anoop jalota, actor salman khan, said-something-listening which, salman, can get irritated, navpradesh

anoop jalota with jaslin

मुंबई/नवप्रदेश।  भजन गायक अनुप जलोटा (anoop jalota) ने अभिनेता सलमान खान ( actor salman khan) को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि (says something) जिसे सुनकर (listening ) सलमान (salman ) चिढ़ जाए ( get irritate)। एक मीडिया संस्थान से जलोटा ने कहा कि यदि वे बिग बॉस (big boss) को होस्ट करे तो इस रियलिटी शो को बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान (salman khan) से ज्यादा टीआरपी (trp) दिला सकते हैं ।

bhajan singer, anoop jalota, actor salman khan, said-something-listening which, salman, can get irritated, navpradesh
anoop jalota with salman khan

जबकि हकीकत यह है कि सलमान खान (salman khan) के होस्ट करने के बाद से ही बिग बॉस के हर नए सीजन में इसकी टीआरपी बढ़ रही है। गौरतलब है कि जलोटा ने जसलीन माथूर के साथ बिग बॉस 12 के सीजन में काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इसको लेकर उन्हें आलोचनाओं को सामना करना पड़ा था।

नए सीजन की शुरुआत में ही ऐसा बयान

जलोटा (jalota) का यह बयान नए सीजन के शरुआत होते ही आया है। रविवार 29 सितंबर को बिग बॉस 13 का धमाकेदार आगाज हो गया। इस बार भी शो को सलमान खान (salman khan) ही होस्ट कर रहे हैं। उन्होंने स्लो मोशन में परफॉर्मेंस दी। जिसके बाद एक-एक करके कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में पहुंचे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *