BF Killed GF : गर्लफ्रेंड से पीछा छुड़ाने के लिए काट दिया हथियार से, रोजाना के झगड़ों से था परेशान

BF Killed GF : गर्लफ्रेंड से पीछा छुड़ाने के लिए काट दिया हथियार से, रोजाना के झगड़ों से था परेशान

BF Killed GF,

मुम्बई, नवप्रदेश। मुम्बई से सटे ठाणे जिले के कसारा में 5 जनवरी को 20-25 साल की युवती की लाश मिली थी। शव पर धारदार हथियार से किए कई वार के निशान मिले थे।

हत्या करने के बाद शव को कसारा के जंगल मे फेंक दिया गया था। मामले की जांच कर रही पुलिस ने भिवंडी इलाके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया (BF Killed GF) है।

कसारा पुलिस को युवती के शव के पास ही मोबाइल फोन मिला था, लेकिन फोन लॉक था. पुलिस ने सायबर एक्सपर्ट की मदद से 5 जनवरी को ही मोबाइल अनलॉक किया और युवती पहचान कर ली गई थी। 

शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने मुंबई-नासिक-आगरा हाईवे पर लगे सीसीटीवी चेक किए थे। फुटेज में बाइक पर दो युवकों से साथ युवती जाती हुई रिकॉर्ड हुई (BF Killed GF) थी।

अहम सबूत हाथ लगते ही हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए कसारा पुलिस ने चार टीमें बनाई थी। युवती की कॉल डिटेल भी पुलिस ने निकलवाई थी। वहीं, सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगी थी।

जिन नंबरों से कॉल आए थे, उनकी लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम भिवंडी पहुंची। यहां उन्होंने रिजवान और उसके दोस्त अरशद को गिरफ्तार किया (BF Killed GF) गया।

हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो पता चला कि रिजवान और युवती बीते एक साल से भिवंडी में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। मगर, कुछ महीनों से दोनों के बीच विवाद हो रहा था।

रिजवान ने पुलिस को बताया कि रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर मैंने युवती की हत्या करने का प्लान बनाया और अपने प्लान में दोस्त अशरफ को भी शामिल कर लिया।

दोनों ने पुलिस को बताया कि घुमाने ले जाने की बात कहकर हम उसे करासा के जंगल ले गए थे। फिर यहां धारदार हथियार से उसके शरीर पर कई वार किए। उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके बाद हम वहां से भाग निकले थे। मगर, हमारा फोन पर ध्यान नहीं गया था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *