ट्रेनों में अप्रैल से सितंबर तक लगे 2025 से ज्यादा अतिरिक्त कोच

ट्रेनों में अप्रैल से सितंबर तक लगे 2025 से ज्यादा अतिरिक्त कोच

between april and september, extra coaches, south east central railway, navpradesh

train

बिलासपुर/नवप्रदेश। इस वर्ष अप्रैल माह से सितंबर (between april and september) तक यात्रियों की सुविधा के लिए 2025 अतिरिक्त कोच (extra coaches) लगाए गए। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा यात्रियों को यह सुविधा दी गई। दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे (south east central railway) ने बताया कि वह हमेशा से ही अतिरिक्त कोच मुहैया करा रहा है, ताकि प्रतीक्षासूची के यात्री भी अपनी यात्रा पूरी कर सके।

इस दृष्टी से वर्ष 2018-19 में 1068 अतिरिक्त कोच (extra coaches) विभिन्न ट्रेनों मे लगाये गए थे जबकि वर्तमान वित्त वर्ष के अप्रेल से सितंबर, 2019 (between april and september) माह तक ही में 2025 कोच अतिरिक्त लगाये जा चुके हैं।

रेलवे प्रशासन के द्वारा गतवर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 957 अधिक कोच लगाये गये हैं। जिनकी माह वार स्थिति इस प्रकार है- अप्रैल में 264, मई-389, जून- 366, जुलाई- 339, अगस्त- 347 एवं सितंबर में 320 सहित कुल 2025 कोच लगाए गए।

इन ट्रेनों में लगे एक्सट्रा कोच

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अधिकांशतः अमरकंटक एक्सप्रेस, दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस, रीवा पैसेंजर कम एक्सप्रेस, अम्बिकापुर एक्स (रेस, सारनाथ एक्सप्रेस, दक्षिण बिहार एक्सप्रेस, बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, शिवनाथ एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में अतिरिक्त कोच (extra coaches) लगाए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *