NEET And JEE होगी या नहीं पर लगवा रहे थे सट्‌टा, 7 गिरफ्तार, इतना मिला पैसा कि पुलिस बोली...

NEET And JEE होगी या नहीं पर लगवा रहे थे सट्‌टा, 7 गिरफ्तार, इतना मिला पैसा कि पुलिस बोली…

neet and jee betting, kanpur police bust neet and jee batting racket, neet and jee 2020, betting on neet and jee, navpradesh,

neet and jee betting

NEET And JEE के सबसे बड़े सट्‌टे गिरोह का भंडाफोड़

कानपुर/ए। नीट और जेईई (neet and jee betting) परीक्षा का मुद्दा इस बार चुनाव व क्रिकेट की तरह हो गया है। तभी तो इस पर सटोरियों की नजर पड़ गई और इस बात पर सट्‌टा (betting on neet and jee) लगने लगा कि ये दोनों परीक्षाएं इस बार होगी या नहीं। सटोरियों को सट्‌टे का बहाना चाहिए।

नीट व जेईई पर सट्‌टे का यह मामला कानपुर (Kanpur police bust betting racket) का है। पुलिस की मानें तो यह कानपुर (Kanpur police bust betting racket) का अब  तक का सबसे बड़ा सट्‌टा गिरोह है। कल्याणपुर मं पुलिस ने

एक साथ छापेमारी कर सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 38.70 लाख रुपए, पर्चियां, व  रजिस्टर मिले हैं। अब तक यह गिरोह सेंसेक्स के अलावा विदेशी शेयर बाजारों की क्लोजिंग वैल्यू पर सट्टा लगवाता था। पर अब कोरोना काल में गिरोह की नजर नीट व जेईई (neet and jee betting) एग्जाम होंगे कि नहीं इस पर भी पड़ गई थी। और इस पर उसने बड़ा सट्‌टा लगवाया था। गिरोह का मास्टरमाइंड फरार बताया जा रहा है।

पुलिस की कार्रवाई में सात सटोरियों के पास से 38.70 लाख रुपए, 10 मोबाइल फोन, 26 ताश की गड्ढियां और दो दर्जन से अधिक रजिस्टर और पर्चियां भी बरामद हुईं हैं। आईजी ने कार्रवाई करने वाले अफसरों के लिए इनाम की घोषणा की है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *