Best Nursing Institute : राज्यपाल ने रस्तोगी ग्रुप के डायरेक्टर प्रमोद बल्लेवार को किया सम्मानित

Best Nursing Institute : राज्यपाल ने रस्तोगी ग्रुप के डायरेक्टर प्रमोद बल्लेवार को किया सम्मानित

Best Nursing Institute: Governor honored Pramod Ballewar, director of Rastogi Group

Best Nursing Institute

दुर्ग/नवप्रदेश। Best Nursing Institute : राज्यपाल अनुसुईया उइके छत्तीसगढ़ राजभवन में आयोजित “उत्कृष्ठ नर्सिंग संचालक सम्मान समारोह”में शामिल हुईं। आज इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नर्सिंग शिक्षकों और नर्सिंग कॉलेज संचालकों को सम्मानित किया गया

छत्तीसगढ़ के सर्वोत्तम नर्सिंग संस्था संचालन के लिए छत्तीसगढ़ के राज्यपाल अनुसूया उईके द्वारा राजभवन के दरबार हाल में  रस्तोगी ग्रुप के डायरेक्टर प्रमोद बल्लेवार को सम्मानित किया गया ।

उल्लेखनीय है की रस्तोगी ग्रुप द्वारा छत्तीसगढ़ में सात नर्सिंग संस्था (Best Nursing Institute) का संचालन किया जा रहा है। सर्वोत्तम नर्सिंग संस्था के संचालक के रूप में राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाने पर प्रमोद बल्लेवार को पूरे प्रदेश से लोगो द्वारा बधाई प्रेषित की जा रही है ।

राज्यपाल अनुसुईया उइके ने इस अवसर पर कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण में जितना योगदान नर्सिंग स्टॉफ का होता है उतना ही उनको प्रशिक्षित करने वाले नर्सिंग शिक्षकों (Best Nursing Institute) का भी होता है। यही शिक्षक उन्हें शिक्षा प्रदान कर नर्सिंग कार्य में पारंगत करते हैं, साथ ही उनमें सेवा भावना के साथ अपने कार्य को ईमानदारी व समर्पण के साथ करने की शिक्षा भी देते हैं। प्रशिक्षण देने वाले ये नर्सिंग शिक्षक/शिक्षिकाओं की उत्तम शिक्षा और प्रेरणा का ही परिणाम है कि नर्सिंग स्टॉफ, समाज की सेवा में समर्पित रूप में बखूबी अपना योगदान दे रहे हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *