आज बेबाक : जिगरी दोस्त बने जानी दुश्मन

आज बेबाक : जिगरी दोस्त बने जानी दुश्मन

Best friends become sworn enemies

Best friends become sworn enemies

Best friends become sworn enemies: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कारोबारी एलन मस्क के बीच चल रहा शीत युद्ध अब बड़ी जंग में तब्दील होता नजर आ रहा है। जिसमें सीजफायर की संभावना दूर दूर तक दिखाई नहीं पड़ रही है।

कल तक जिगरी दोस्त रहे ट्रंप और मस्क अब एक दूसरे के जानी दुश्मन बन गये हैं। वे ताल ठोककर एक दूसरे को ललकार रहे हैं कि – आ देखे जरा किसमें कितना है दम…। ट्रंप जहां मस्क के कारोबार पर प्रहार कर रहे हैं वहीं मस्क ने अब नई राजनीतिक पार्टी बनाने की बात कही है। देखना दिलचस्प होगा कि यह अदावत क्या रंग लाती है?

You may have missed