NMDC की स्थापना के बाद से पहली तिमाही में अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन
हैदराबाद। NMDC ने वित्तीय वर्ष 2022 की पहली तिमाही के दौरान लौह अयस्क का उत्पादन 8.91 मिलियन टन किया। साथ ही बिक्री 9.45 मिलियन टन की, जो कि पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में उत्पादन में 35 % तथा पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में बिक्री में 51% की वृद्धि हासिल की है।
अत्यधधिक घरेलू मांग तथा अंतरराष्ट्रीय लौह अयस्क की कीमतों में बढ़ोतरी के बल पर हासिल किया गया यह उत्कृष्ट प्रदर्शन NMDC की स्थापना के बाद से पहली तिमाही में अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन रहा।
तिमाही में हासिल “कर पूर्व लाभ” (PBT) 4,263 करोड़ रूपये के साथ वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही के दौरान हासिल किए गए 759 करोड़ रूपये की तुलना में 462% की वृद्धि दर्ज की गई। इसी प्रकार तिमाही में हासिल “कर पश्चात लाभ”(PAT) 3,193 करोड़ रूपये वित्तीय वर्ष 2021 की पहली तिमाही के दौरान हासिल किए गए 533 करोड़ रुपये की तुलना में 499% की वृद्धि को दर्शाता है। वित्त वर्ष 2022 की इस तिमाही में कारोबार पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 1,938 करोड़ रूपये से बढ़कर 236% वृद्धि के साथ 6,512 करोड़ रूपये रहा है।
NMDC के सीएमडी सुमित देब ने प्रदर्शन पर संतोष व्यक्तृ करते हुए कहा कि “मजबूत परिणाम रिपोर्ट करने वाली भारतीय स्टील की प्रमुख कंपनियों ने विस्तार योजनाओं की भी घोषणा की। इसके साथ ही, बुनियादी ढ़ांचा परियोजनाओं पर व्यय जारी रखने के दृढ़ संकल्प ने हमें सम्माननीय स्थिति में लाया है जो एनएमडीसी में हम सब के लिए अधिक प्रोत्साहजनक रहा है।