ज्यादती के विरोध पर 48 साल के शख्स ने कर दी सेक्स वर्कर की हत्या |

ज्यादती के विरोध पर 48 साल के शख्स ने कर दी सेक्स वर्कर की हत्या

bengaluru sex worker murderl, accused client, navpradesh,

bengaluru sex worker muder

बंगलुरु/नवप्रदेश। बंगलुरु (bengaluru sex worker murder) में यौन हिंसाचार का शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सेक्स वर्कर की हत्या कर दी गई।

उसके क्लाइंट ( accused client) पर ही हत्या का आरोप है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पश्चिम बंगलुरु (bengaluru sex worker murder)  के एक घर में महिला की लाश मिली थी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेक्स वर्कर आरोपी की मर्जी के मुताबिक उसकी इच्छा पूर्ति के लिए तैयार नहीं थी।

इस पर आरोपी उसे पैसे लौटाने के लिए कहने लगा। लेकिन महिला ने ऐसा करने से मना कर दिया। इससे आरोपी (accused client) इतना बौखला गया कि उसने महिला की हत्या कर दी।

आरोपी का नाम मुकुंदा एचएच 48 है और वह इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी के पास स्थित वीरा सांद्रा का रहने वाला है। वह एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी गॉर्ड की नौकरी करता है। उसने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है। मुकुंदा के मुताबिक उसने महिला को 1500 रुपए दिए थे (ए.) । छाया प्रतीकात्मक।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *