अभिनेत्री से सांसद बनी इस नेता को होने लगी सांस लेने में दिक्कत, अस्तपाल में भर्ती |

अभिनेत्री से सांसद बनी इस नेता को होने लगी सांस लेने में दिक्कत, अस्तपाल में भर्ती

Bengali actress, TMC Congress, MP Nusrat jahan, Breathing, hosptal, admit, navpradesh,

Nusrat jahan

नई दिल्ली। बंगाली अभिनेत्री (Bengali actress) और तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की सांसद नुसरत (MP Nusrat jahan) को अचानक सांस (Breathing) लेने में तकलीफ होने लगी जहां उन्हें अस्पताल (hosptal)में भर्ती (admit) किया गया। सांसद नुसरत (MP Nusrat jahan) जहां को आईसीयू में भर्ती किया गया जिसके बाद उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। टीएमसी सांसद ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी सांसद नुसरत की तबयीत स्थिर है वह ठीक है।

https://www.instagram.com/p/B436zpJHlOn/?utm_source=ig_web_copy_link

गौरतलब है कि नुसरत (MP Nusrat jahan) की अचानक तबीयत खराब होने की एक वजह यह भी बताई जा रही है कि उन्होंने दवाई का ओवरडोज ले लिया था जिसके बाद उन्हें सांस लेने की समस्या होने लगी जिसके बाद उनके भाई ने उन्हें कोलकाता के अस्पताल में भर्ती किया। जबकि नुसरत के परिवार ने डाक्टरों के बताए दवाई के ओवरडोज को नकारा दिया। अभिनेत्री से नेता बनीं नुसरत जहां आज से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन अपनी उपस्थिति दर्जा नहीं करा पाई।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *