Bengal Panchayat Elections Counting : मतगणना में भी खूनखराबा, रुझानों में TMC को बढ़त
0 नदिया में भीड़ ने पुलिस को पीटा, मालदा में बैलेट बॉक्स लेकर भागा शख्स
0 सुरक्षाबल के रहते दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर के एक बूथ में ब्लास्ट
कोलकाता/नवप्रदेश डेस्क। Bengal Panchayat Elections Counting : वेस्ट बंगाल में खूनखराबे के दौरान पंचायत चुनाव कइयों के लिए जानलेवा सबिटी हुआ था। आज मतगणना शुरू होने के साथ ही सुरक्षाबलों, पुलिस का संघर्ष बदस्तूर जारी है।
(Bengal Panchayat Elections Counting) सुबह 8 बजे से जारी ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू होते ही हिंसा भी शुरू हो गई थी। मालदा के एक काउंटिंग सेंटर में एक उम्मीदवार का पति बैलेट बॉक्स लेकर भागने लगा, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ा और उसकी पिटाई की। नदिया जिले में लोगों ने पुलिस के साथ मारपीट की। वहीं, भाजपा ने TMC पर आरोप है कि उनके लोगों को मतदान केंद्र नहीं जाने दिया जा रहा है। बड़ी संख्या में सुरक्षाबल की तैनाती के बीच दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर के एक बूथ में ब्लास्ट हुआ।
(Bengal Panchayat Elections Counting) खबर तृणमुल के प्रत्याशी और समर्थकों के लिए खुशखबरी से काम नहीं है। बंगाल में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। रुझानों में ममता बनर्जी की पार्टी TMC बढ़त बनाए हुए है। इधर BJP प्रदेश अध्यक्ष बंगाल शुभेंदु अधिकारी ने एक बार फिर चुनावी हिंसा से लेकर मतगणना के दौरान हुई वारदातों के पीछे ममता बनर्जी की पार्टी TMC समर्थक गुंडों बताया है।
बता दें कि(Bengal Panchayat Elections Counting) बूथ कैप्चरिंग की शिकायतों के बाद चुनाव आयोग ने सोमवार (10 जुलाई) को 19 जिलों के 697 बूथों पर दोबारा वोटिंग करवाई। वोटिंग 69.85% हुई और हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं हुई। 8 जुलाई को कई बूथों पर हिंसा और बूथ कैप्चरिंग की घटनाओं के बीच 80.71% मतदान हुआ था। 8 जून को चुनाव का शेड्यूल सामने आने के बाद से चुनावी हिंसा में 10 जुलाई तक 36 लोग मारे जा चुके हैं।
बंगाल गवर्नर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान
बंगाल गवर्नर सीवी आनंद बोस ने कहा, ‘जिन्होंने बंगाल में सड़कों पर हिंसा फैलाई, वो अपने पैदा होने के दिन को कोसेंगे। सारी मशीनरी गुंडों और कानून तोड़ने वालों पर एक्शन लेने में लगा दी जाएगी। हम बंगाल को नए पीढ़ी के लिए सुरक्षित जगह बनाएंगे। बंगाल भाजपा अध्यक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि टीएमसी के गुंडे चुनाव जीतने की आखिरी कोशिश के तहत मतगणना एजेंटों और उम्मीदवारों के काम में बाधा डाल रहे हैं। विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं को काउंटिंग सेंटर्स में घुसने नहीं दिया जा रहा है। काउंटिंग एजेंटों को डराने के लिए बम फेंके जा रहे हैं। उन्हें बेरहमी से पीटा जा रहा है, यहां तक कि उन्हें अगवा भी किया जा रहा है।