Bengal Election 2026 : शाह की ‘अप्रैल वाली गिनती’ ने बढ़ाई धड़कन”

Bengal Election 2026

Bengal Election 2026

बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव (Bengal Election 2026) और नई सरकार के गठन की प्रक्रिया समय से पहले पूरी हो सकती है। गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बयान ने इस चर्चा को हवा दी है।

मंगलवार को कोलकाता में संवाददाता सम्मेलन में शाह ने दो बार कहा कि बंगाल का चुनाव अप्रैल (April) में ही संपन्न होगा और अगले साल 15 अप्रैल के बाद राज्य में भाजपा की सरकार बन जाएगी। उन्होंने दावा किया कि बंगाल के गौरव की पुनः स्थापना का काम शुरू होगा।

शाह के इस बयान के बाद बंगाल भाजपा (Bengal Election 2026) के भीतर चुनावी तारीखों और चरणों पर मंथन शुरू हो गया है। मौजूदा सरकार का कार्यकाल मई के प्रथम सप्ताह में समाप्त हो रहा है।

बंगाल विधानसभा चुनाव आमतौर पर सात या आठ चरणों में होते हैं, लेकिन शाह के अनुसार यदि 15 अप्रैल तक सरकार बननी है तो चुनाव की प्रक्रिया बहुत तेज करनी होगी। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस स्थिति में मतदान चरणों की संख्या में कटौती हो सकती है।

नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) पहले ही बता रहे थे कि मतदाता सूची में बाधा आने पर चुनाव टल सकते हैं और राष्ट्रपति शासन की नौबत आ सकती है। लेकिन शाह के रुख से स्पष्ट हो गया है कि चुनाव टलने के बजाय पहले आयोजित किए जा सकते हैं।

अंतिम मतदाता सूची 14 फरवरी को प्रकाशित होगी और इसके बाद चुनाव आयोग मार्च की शुरुआत में चुनाव तिथि की घोषणा कर सकता है। इस तरह बंगाल में विधानसभा चुनाव समय से पहले (Bengal Election 2026) होने की संभावना तेजी से बढ़ गई है और भाजपा इसे लेकर सक्रिय तैयारी में है।