मायावती के भाई का 400 करोड़ का ‘बेनामी’ प्लाट जब्त

benami flat of mayavati's brother seized

mayavati

  • आयकर विभाग की कार्रवाई

    नई दिल्ली। आयकर income tax विभाग ने बसपा प्रमुख मायावती mayavati के भाई आनंद कुमार aanand kumar के खिलाफ गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने आनंद कुमार का नोएडा स्थित 400 करोड़ रुपए के ‘बेनामी’ प्लाट जब्त किया है। आनंद कुमार aanand kumar के ‘लाभकारी मालिकाना हक’ वाले सात एकड़ के भूखंड को जब्त करने का अस्थाई आदेश विभाग की दिल्ली स्थित बेनामी निषेध इकाई (बीपीयू) ने 16 जुलाई को जारी किया था। मायावती ने हाल ही में कुमार aanand kumar को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।

You may have missed