Bemetara Road Accident : ट्रक ने पिकअप को मारी जोरदार टक्कर, तीन मजदूरों की मौत, दो गंभीर

Bemetara Road Accident

बेमेतरा जिले में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा (Bemetara Road Accident) हो गया, जिसमें पिकअप वाहन को अज्ञात ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। सभी पीड़ित फूल का काम करने वाले वर्कर्स थे, जो काम खत्म कर कबीरधाम से वापस बेमेतरा लौट रहे थे।

सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार, केरल फ्लावर्स बेमेतरा के मजदूर छोटा हाथी पिकअप (वाहन क्रमांक CG-04-NU-4804) में सवार होकर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वाहन ग्राम कारेसरा के पास पहुंचा, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात ट्रक (Bemetara Road Accident) ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसा इतना भीषण था कि पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीन मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना में दो लोग गंभीर घायल हुए, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल बेमेतरा में भर्ती कराया गया है। गंभीर घायलों में अजय विश्वकर्मा (22) निवासी विद्यानगर, बेमेतरा और शुभाशीष चक्रवर्ती (42) निवासी पश्चिम मेदनीपुर, पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई

पंकज राजपूत (35), निवासी दर्रा, वेस्ट मेदनीपुर

गोपाल सिंह (35), निवासी बरपुरी थाना पिंगला, वेस्ट मेदनीपुर

प्रशांता धारा (25), निवासी बरपुरी थाना पिंगला, वेस्ट मेदनीपुर

इनमें से तीन मृतक और एक घायल पश्चिम बंगाल के रहने वाले बताए गए हैं। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने सड़क पर आवागमन रोककर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग भी की है।