Bemetara MLA छाबड़ा फेम इंडिया सर्वे में छग के कामयाब व श्रेष्ठ युवा विधायक |

Bemetara MLA छाबड़ा फेम इंडिया सर्वे में छग के कामयाब व श्रेष्ठ युवा विधायक

bemetara, mla ashish chhabra in fame india, best and successful mla of chhattisgarh, navpradesh,

bemetara, mla ashish chhabra in fame india

बेमेतरा/नवप्रदेश। बेमेतरा (bemetara) विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक ( mla ashish chhabra in fame india) आशीष छाबड़ा को फेम इंडिया सेर्वे में छत्तीसगढ़ के कामयाब व श्रेष्ठ (best and successful mla of chhattisgarh) युवा विधायक के रूप में चुना गया है। बेमेतरा (bemetara) विधायक विधायक छाबड़ा को उनकी इस उपलब्धि के लिए प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने बधाई व शुभकामना दी है।

उल्लेखनीय है कि फेम इंडिया ने देश भर के विधायकों के बारे में सर्वे करवाया और उम्दा 50 विधायकों को प्रकाशित करने का फैसला किया है। फेम इंडिया का लक्ष्य समाज के लिये बेहतर करने वालों को सामने लाना और उन्हें प्रोत्साहित करना है।

विधानसभा से उपलब्ध डाटा, लोगों की राय, मीडिया रिपोर्ट, सोशल मीडिया एक्टिविटी सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध लोगों की राय के आधार पर 50 उम्दा विधायकों का चयन किया गया है। जिनमें एक नाम बेमेतरा (bemetara) विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक (mla ashish chhabra in fame india) आशीष छाबड़ा का है। उन्हें छत्तीसगढ़ का कामयाब व श्रेष्ठ (best and successful mla of chhattisgarh) युवा विधायक के रूप में चुना गया है।

इन मुद्दों के आधार पर हुआ चयन

फेम इंडिया के सर्वे में 50 विधायकों का चयन उनकी लोकप्रियता, कार्यशैली, प्रतिबद्धता, समाजिक सरोकार, प्रभाव, जनता से जुड़ाव, जनहित के कार्य, छवि के साथ ही शून्यकाल, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, प्रस्तुत विधेयक, बहस, विधानसभा में उपस्थिति, विधायक निधि के खर्च आदि की विश्लेषणात्मक रिपोर्ट के आधार पर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *