Bemetara Chess Championship : शिल्प कुमार एवं प्रतिष्ठा ने अंडर-13 राज्य शतरंज चैंपियनशिप में हासिल की चैंपियनशिप...

Bemetara Chess Championship : शिल्प कुमार एवं प्रतिष्ठा ने अंडर-13 राज्य शतरंज चैंपियनशिप में हासिल की चैंपियनशिप…

बेमेतरा/नवप्रदेश, 20 मई। Bemetara Chess Championship : छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा के सहयोग से छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित होने वाली अंडर 13  फिडे रेटेड  राज्य शतरंज चैंपियनशिप  का भव्य समापन एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल, बेमेतरा में हुआ। इस प्रतियोगिता में राज्य भर के 20 जिलों से आए 126 प्रतिभाशाली प्रतिभागियों ने भाग लिया। तथा अत्यंत उत्साहपूर्वक प्रतिस्पर्धा करते हुए अपने कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतिस्पर्धा में अंडर 13 वर्ग के 20 अंतराष्ट्रीय वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती भावना बोहरा, विधायक पंडरिया एवं  कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दीपेश साहू, विधायक बेमेतरा उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी एवं विनीत राजोरिया उपस्थित थे। मंच संचालन श्री तुलसी सोनी, सचिव, जिला शतरंज संघ, दुर्ग द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत श्री ईश्वर सिंह (Bemetara Chess Championship)राजपूत व सुबोध कुमार सिंह सह सचिव, छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।

इस अवसर पर स्वागत भाषण एवं आयोजन के संबंध में  विनोद राठी,  ने कहा कि चैंपियन खोजने की दिशा में यह प्रतियोगिता पहला सफल प्रयास रहा है। उन्होंने इस आयोजन को अंतरास्ट्रीय गुणवत्ता वाला बताया।

मुख्य अतिथि श्रीमती भावना बोहरा ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि शतरंज बच्चों के मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक खेल है, जो रणनीति, धैर्य और विश्लेषण की शक्ति को बढ़ाता है। उन्होंने शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और यह आश्वासन दिया कि छत्तीसगढ़ में शतरंज को और आगे बढ़ाने हेतु वे हरसंभव सहयोग प्रदान करेंगी।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे श्री दीपेश साहू, विधायक, बेमेतरा ने अपने संबोधन में शतरंज को जीवन से जोड़ते हुए कहा कि जैसे शतरंज में हर चाल सोच-समझकर चलनी होती है, वैसे ही जीवन में भी योजना और रणनीति अत्यंत महत्वपूर्ण होती है।

सम्पन्न छत्तीसगढ़ स्टेट अंडर 13 फिडे रेटिंग शतरंज चैंपियनशिप के बालक एवं बालिका वर्ग के परिणाम इस प्रकार (Bemetara Chess Championship)रहे।

ओपन वर्ग (बालक) में दुर्ग के शिल्प कुमार घोड़ेश्वर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन का खिताब जीता। द्वितीय स्थान दुर्ग के ही अभिनव सिंह राजपूत ने प्राप्त किया, जबकि रायपुर के देवांश जैन ने तृतीय स्थान हासिल किया। चतुर्थ: विराट अय्यर (दुर्ग)

पांचवां प्रणव अग्रवाल (रायपुर)

छठवां: युगविजय साहू (महासमुंद)

सातवां अक्ष चोपड़ा (रायपुर)

आठवें स्थान पर भव्यम झावर (रायपुर) रहे।

बालिका वर्ग में भी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

प्रथम स्थान प्रतिष्ठा अहिरवार (रायपुर) द्वितीय स्थान: इशिका मड़के (दुर्ग) तृतीय स्थान: हेतांशी मुदलियार (रायपुर) चतुर्थ से अष्टम स्थान पर रहीं । अन्य स्थान पर क्रमशः सुकृति शर्मा (रायपुर) अदिति आदित्य (रायपुर) अद्विका पांडेय (रायपुर) अनिरुद्धि अनंत (रायगढ़)

परिधि लिल्हारे (दुर्ग) रही। मुख्य अतिथि ने सभी विजेताओं को ट्रॉफी,मोमेंटो था प्रमाण पत्र तथा भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया। बालक वर्ग में शिल्प कुमार घोड़ेसवार,अभिनव सिंह राजपूत एवं बालिका वर्ग में अहिरवार तथा इशिका मड़के राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयनित हुए ।

प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में निर्णायकों की टीम की अहम भूमिका रही। जिसमें मुख्य निर्णायक: अंतरराष्ट्रीय निर्णायक श्री अनीश अंसारी सहायक निर्णायक: फीडे आर्बिटर रॉकी देवांगन एवं शुभम बसोने पेयरिंग आर्बिटर: फीडे आर्बिटर हर्ष शर्माअन्य निर्णायकों  में

श्री अनिल शर्मा, श्री सुबोध कुमार सिंह, श्री ओम प्रकाश, श्री हरिवंश अग्रवाल, श्री तरुण सारथी, श्री सुरेश होता, श्री विक्रम सिंह राजपूत, सुश्री ममता देवांगन, तथा सुश्री आकांक्षा शर्मा शामिल (Bemetara Chess Championship)थे। आयोजन में चित्रांश अग्रवाल,शेख लतीफ,इम्तियाज मेमन,तुलसी सोनी का भी सराहनीय योगदान रहा।

आयोजन की विशेषताएँ:

प्रतियोगिता के लिए उच्च स्तर की व्यवस्थाएं की गईं, जिनमें समय पर पेयरिंग, उत्कृष्ट भोजन, आवास, और मेडिकल सहायता जैसी सुविधाएं शामिल थीं। एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल ने अपने परिसर में प्रतियोगिता की मेज़बानी कर शतरंज के प्रति अपने समर्पण को दर्शाया।खिलाड़ियों और अभिभावकों ने आयोजन की गुणवत्ता की सराहना की और भविष्य में ऐसे और आयोजन की अपेक्षा जताई। इस सफल आयोजन में आयोजन (Bemetara Chess Championship)समिति, निर्णायक मंडल, विद्यालय प्रशासन, और सभी सहयोगियों का धन्यवाद करते हुए समापन की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed