बेमेतरा लूट कांड के और 16 लाख बरामद, एटीएम में ही रखे थे छिपाकर
कैश वैन के स्टाफ संकल्प शुक्ला व पार्टनर पुनाराम ने छिपाकर रखी थी रकम
रायपुर/नवप्रदेश। बेमेतरा कैश वैन लूट (bemetara cash van loot) मामले में पुलिस (police) ने आरोपियों (accused) के पास से और 16 लाख रुपए (16 lakh rupees) की राशि बरामद (recovered) कर ली है।
यह राशि एटीएम (atm) में ही छिपाकर (hidden) रखी गई थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कैश वैन लूट कांड मामले में वैन के स्टाफ संकल्प शुक्ला और पार्टनर पुनाराम लहरे से यह 16 लाख की राशि बरामद की है। यह राशि उन्होंने एटीएम में छिपाकर रखी थी।
पुलिस (police) ने शक के आधार पर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान दोनों ने 16 लाख रुपए छिपाने की बात कही। खबर लिखे जाने तक पुलिस की पूछताछ जारी थी। गौरतलब है कि गत शनिवार को हुए करीब 1.64 करोड़ के इस लूट कांड (bemetara cash van loot) में अब तक 1.24 करोड़ की राश बरामद की जा चुकी है। लूट के दिन शनिवार को ही 80 लाख, दूसरे दिन रविवार को धान के खेत से 28 लाख और अब 16 लाख रुपए बरामद (recovered) हो चुके हैं। पुलिस ने वारदात के दिन ही 1.30 घंटे के भीतर हरियाणा के रहने वाले तीन आरोपियाें को गिरफ्तार कर लिया था।