बेमेतरा कैश वैन लूट मामले के आरोपियों को 1:30 घंटे में पकड़ा

बेमेतरा कैश वैन लूट मामले के आरोपियों को 1:30 घंटे में पकड़ा

bemetara, atm, cash van loot, 1.30 hours, accused, arrested, navpradesh

dgp addressing press conference

कैश वैन से करीब 1.50 करोड़ से ज्यादा की हुई थी लूट

रायपुर/नवप्रदेश। बेमेतरा (bemetara) में एटीएम कैश वैन (atm cash van) से लूट (loot) मामले में पुलिस ने 1.30 घंटे (1.30 hours) के भीतर ही आरोपियों (accused) को पकड़ लिया (arrested) है। वैन से शनिवार को ही करीब 1.50 करोड़ की राशि बदमाशों ने लूट ली थी।

bemetara, atm, cash van loot, 1.30 hours, accused, arrested, navpradesh

इसकी जानकारी डीजीपी डीएम अवस्थी ने प्रेस कॉनफ्रेंस कर दी। आरोपी (accused) के हरियाणा के रहने वाले हैं। जिनके नाम अमित पिता बलवंत, रिंकु यशवंत हुड्डा (धमढ़, रोहतक), सोनू उर्फ संजीव हुड्डा (28) हैं। अवस्थी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने नाकेेबंदी कर दी थी। सभी पुलिसकर्मियों को वाट्सएप व फेसबुक के जरिए जोड़ दिया गया। जिसके बाद सभी की सक्रियता से 1:30 घंटे (1.30 hours) के अंदर आरोपियों (accused) को पकड़ लिया गया। आरोपियों (accused) के पास से 80 लाख रुपए बरामद कर लिए गए हैं। अन्य राशि कहीं छिपा दी गई है। आरोपियों ने जिस कार से वारदात को अंजाम दिया वह भी कुछ दिन पहले ही चोरी की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *