प्रेमिका की सरेआम हत्या करने वाला प्रेमी गिरफ्तार

प्रेमिका की सरेआम हत्या करने वाला प्रेमी गिरफ्तार

beloved, murder, absconding

arrest

बिलासपुर/नवप्रदेश प्रेमिका(beloved) की चाकू गोदकर सरेआम बेरहमी से हत्या (murder) कर फरार (absconding) चल रहे आरोपी (accused) प्रेमी (lover) को सरगांव पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार (arrest) कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम डब्बू तिवारी हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है कि बिल्हा स्थित मुढ़ीपार की रहने वाली प्रियंका श्रीवास शहर के दयालबंद निवासी अपने रिश्तेदार के घर पर रहकर कॉलेज कर रही थी।

कोनी निवासी कृष्णा उर्फ डब्बू तिवारी से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। बुधवार की शाम प्रियंका डब्बू से मिलने सरकंडा स्थित होस्टल पहुंची थी। यहां डब्बू किराए से रहता था। यहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर इतना विवाह हुआ कि डब्बू ने प्रियंका पर चाकू से वार कर उसकी जान ले ली (murder) और फरार (absconding) हो गया। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, डब्बू प्रियंका से शादी करना चाहता था। लेकिन प्रियंका के घर वाले इसके लिए तैयार नहीं थे। प्रियंका भी अपने परिजन की इच्छा के खिलाफ जाकर शादी नहीं करना चाहती थी। इसी बात को लेकर प्रियंका व डब्बू के बीच तनातनी चल रही थी। घटना वाले दिन भी हुए विवाद के पीछे की यही वजह थी।

You may have missed