संपादकीय: नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का आगाज

संपादकीय: नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का आगाज

Beginning of decisive fight against Naxalites

Beginning of decisive fight against Naxalites

Beginning of decisive fight against Naxalites: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर में राज्य सरकार ने नए साल में निर्णायक लड़ाई का आगाज कर दिया है। बस्तर के अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों के गढ़ को नेस्तनाबूत करने के लिए सरकार ने योजना बना ली है। जिसके मुताबिक पुलिस के आला अफसर अबूझमाड़ क्षेत्र में रात गुजारेंगे और नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में शामिल होंगे।

सुरक्षाबलों ने बस्तर में मौजूद बड़े नक्सली लीडरो को घेरने की योजना बना ली है और उनके खिलाफ आपरेशन शुरू कर दिया है। नए साल में पुलिस और सुरक्षाबलों ने माओवादियों के खिलाफ अपनी निर्णायक लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने की वृहद कार्ययोजना बना ली है और बस्तर से माओवादी संगठन को पूरी तरह से खत्म करने का लक्ष्य निर्धारित कर लिया है।

गौरतलब है कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सली हिंसा से मुक्त करने का दावा किया है और वे लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा कर रहे है तथा नक्सली उन्मूलन के लिए छत्तीसगढ़ को केन्द्र सरकार की ओर से हर संभव मदद मुहैया करा रहे हैं।

नतीजतन नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार तेज किया जा रहा है और नए साल में नक्सलियों को खत्म करने के लिए नए सिरे कार्य योजना बनाकर उसे क्रियान्वित किया जा रहा है। इससे यह उम्मीद बंधी है कि केन्द्रिय गृह मंत्री ने नक्सलियों के खात्में के लिए जो समय सीमा निर्धारित की है उससे पहले ही सुरक्षाबल लक्ष्य को हासिल कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *