भिखारी ने शिर्डी साईं मंदिर को दिया इतना दान जानकर दंग रह जाएंगे आप, करता था…
शिर्डी/नवप्रदेश। एक भिखारी (beggar donate huge amount to sai temple) ने शिर्डी (shirdi) के साईं मंदिर को इतना दान दिया है कि जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। भिक्षा मांगने वाला यह शख्स आंध्र प्रदेश के विजयवाडा का है। उसकी उम्र 73 वर्ष है। इस भिखारी (beggar donate huge amount to sai temple) की मानें तो उसने जैसे जैसे मंदिर को दान देना शुरू किया वैसे-वैसे इसकी आमदनी बढ़ती गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पहले इस भिखारी (beggar) ने शिर्डी (shirdi) के मंदिर (sai temple) को एक लाख रुपए का दान (donate) दिया। इसके बाद उसकी आमदनी बढ़ती गई। लेकिन अपने बिगड़ते जा रहे स्वास्थ्य के मद्देनजर यह भिखारी अपनी आमदनी को मंदिर को दान देते चला गया।
और अब तक वह साईं मंदिर को 8 लाख रुपए का दान कर चुका है। ये भिखारी पिछले सात साल से मंदिर के बार भिक्षा मांग रहा है।
40 साल तक किया ये काम
भिक्षा मांगने व साईं मंदिर को 8 लाख दान देने वाले शख्स ने 40 साल तक हाथ गाड़ी खींचने का काम किया। लेकिन इसी बीच एक एक्सीडेंट में वह अपना पैर खो बैठा, जिसके बाद से वह शिर्डी के साईं मंदिर के बाहर पिछले सात साल से भिक्षा मांग रहा है। इस शख्स का नाम यादी रेड्डी है।