सिलगेर जाने से पहले नारायणपुर विधायक ने कहा पुलिस कर रही बेगुनाहों को गिरफ्तार.. तीन ग्रामीणों की मौत का..

सिलगेर जाने से पहले नारायणपुर विधायक ने कहा पुलिस कर रही बेगुनाहों को गिरफ्तार.. तीन ग्रामीणों की मौत का..

Before going to Silger, Narayanpur MLA said that the police are arresting the innocent, the death of three villagers,

chandan kashyap mla


-स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की शिकायत के बाद आया बयान
-कांग्रेस का जांच दल जाएगा सिलगेर, तीन ग्रामीणों की मौत का मामला

नारायणपुर। Silger Encounter: नक्सलवाद की आग में जल रहे बस्तर में फर्जी मुठभेड़ और गिरफ्तारी की गूंज दिल्ली तक जा रही है। पुलिस और नक्सलियों के बीच दो पाटो में पीस रहे ग्रामीणों के दर्द को समझने के बाद कांग्रेस के कद्दावर विधायक ने पुलिसिया कार्रवाई को लेकर हमला बोल दिया है। सिलगेर की घटना को लेकर कांग्रेस का जांच दल गुरुवार को जा रहा है।

गोलीकांड (Silger Encounter) की जांच के लिए सिलगेर जाने से पहले विधायक के बयान ने सियासी भूचाल ला दिया है। बस्तर सांसद दीपक बैज की अध्यक्षता में गठित इस जांच दल में बस्तर संभाग के आठ विधायक शामिल हैं।

यह दल सिलगेर में फोर्स के कैंप के खिलाफ 20 दिनों से आन्दोलरत ग्रामीणों से बात कर रिपोर्ट बनाएगा। बुधवार को मोदी सरकार की विफलताओं को लेकर पत्रवार्ता के दौरान अबूझमाड़ और नारायणपुर ब्लाक के बेगुनाहों ग्रामीणों को पकड़कर गिरफ्तार करने का बयान देकर विधायक चंदन कश्यप ने सियासी बाजार गर्म कर दिया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *