Becareful Keshakal Ghat Will Remain Closed : कल से 30 नवंबर तक घाट में आवाजाही रहेगी बंद
रायपुर/कोंडागांव/नवप्रदेश। Becareful Keshakal Ghat Will Remain Closed : केशकाल घाट में सड़क मरम्मत के चलते आवाजाही 18 से 30 नवंबर तक पूरी तरह से बंद रहेगी। घाट से होकर गुजरने वाली सभी गाड़ियों का आवागमन परिर्वतित से मार्ग तय किया गया है।
जिसके तहत जगदलपुर से रायपुर की तरफ जाने वाली गाडिय़ां केशकाल से विश्रामपुरी होते हुए बोराई से नगरी के रास्ते धमतरी भेजा जाएगा। रायपुर से जगदलपुर की तरफ आने वाली गाडिय़ां दुधावा से विश्रामपुरी के रास्ते केशकाल पहुंचेंगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस्तर को प्रदेश की राजधानी से जोडऩे वाली एक मात्र सड़क के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर केशकाल घाट पर बीते 6 महीनों में करीब 100 से ज्यादा बार केशकाल घाट पर जाम लग चुका है।
हर 6 से 8 महीने के अंतराल में सड़क की मरम्मत की जाती है, लेकिन फिर हालात जस की तस बनी रहती है। इसी बीच फिर से 13 दिनों के लिए केशकाल घाट पर आवाजाही को बंद किए जाने का फरमान एसडीएम के हस्ताक्षर से विज्ञप्ति जारी कर अवगत करवाया गया है।
केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिंह ने बताया कि केशकाल घाट में सड़क के जर्जर हो जाने के कारण घंटों तक जाम की स्थिति बन जाती है। जिसे लेकर जर्जर सड़क की मरम्मत शुरू करवाया जा रहा है।
जिसके कारण 13 दिनों के लिए केशकाल घाट पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। वैकल्पिक मार्ग से वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी।