BIG BREAKING : धनाड्य बच्चों के अपहरण मामले में ये ब्यूटी क्वीन गिरफ्तार, तस्वीरें ऐसी कि…
Beauty Queen Arrest : धनाड्य परिवारों के बच्चों का अपहरण कर फिरौती मांगने वालों की गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है
मुंबई। Beauty Queen Arrest : विश्व प्रसिद्ध ब्यूटी क्वीन को बच्चों के अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस ब्यूटी (Beauty Queen Arrest) क्वीन का नाम लॉरा मोजिका रोमेरा है। सोशल मीडिया पर इनकी ऐसी तस्वीरें हैं, जिन्हें देखकर हर कोई अवाक रह जाए।
धनाड्य परिवारों के बच्चों का अपहरण कर फिरौती मांगने वालों की गैंग का मैक्सिको की पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस गैंग में सात लोग शामिल हैं। इन सात लोगों से पूछताछ करने पर लॉरा रोमेरो का नाम भी सामने आया है।
इसके बाद छोटे बच्चों के अपहरण करने की गैंग से संबंध रखने के आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। फिलहाल इस ब्यूटी क्वीन से पूछताछ की जा रही है। यदि उसके खिलाफ लगे आरोप कोर्ट में साबित हो गए तो उसे कम से कम 50 साल की सजा हो सकती है।
लॉरा मोजिका रोमेरो एक प्रसिद्ध मॉडल है। 2018 में उन्होंने मिस मैक्सिको प्रतियोगिता जीती थी और लाइम लाइट में आई थी।