Beauty Pageants In Thailand : गोवा के बाद छत्तीसगढ़ की मॉडलस थाईलैंड में बिखेरेंगी जलवा

Beauty Pageants In Thailand : गोवा के बाद छत्तीसगढ़ की मॉडलस थाईलैंड में बिखेरेंगी जलवा

Beauty Pageants In Thailand :

Beauty Pageants In Thailand :

जेके यूनिवर्स इंटरनेशनल सीजन का 18 नवंबर को सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा

रायपुर/नवप्रदेश। Beauty Pageants In Thailand : जेके यूनिवर्स इंटरनेशनल सीजन का आयोजन थाईलैंड में 18 नवंबर 2024 को किया जाएगा। गोवा के बाद छत्तीसगढ़ की मॉडलस थाईलैंड में जलवा बिखेरेंगी। गोवा में मिस इंडिया सुपर मॉडल शो में छत्तीसगढ़ की मॉडल वर्षा, क्षमा, सुजैन, काव्या जैन ने बाजी मारी थी।

जेके सुपर मॉडल सीजन 3 में मिस, मिसेज, मिस्टर और किड्स का आयोजन नॉर्थ गोवा के होटल नीलम द ग्रैंड में जे के फाउंडेशन की ओनर जया रेड्डी द्वारा 30 मई को किया गया, जिसमें अभिनेत्री रितु शिवपुरी सेलिब्रिटी अतिथि के रूप में उपस्थित रही, इवेंट को को-ऑर्डिनेट मनोहर कृष्ण ने किया।

कार्यक्रम के सह प्रायोजक आयोजन वेदिका टाइल्स के मालिक सतीश अग्रवाल इसके अलावा जूरी में सोनम श्रीवास्तव, ममता प्रसाद, वीवी गांधी वी, सेलिब्रिटी होस्ट एंकर गायक लकी तरार ग्रोमर राहुल खुखरेजा और हर्षिता थे। वीआईपी अतिथि प्रीति त्रिपाठी, नेहा पटेल, सविता सिंह, सौरभ पांडे, मनोहर कृष्णानी और गेस्ट ऑफ ऑनर क्रांति मौर्य, मीनू बिस्ट कोमल सावलानी थी।

ये रहीं रितु शिवपुरी के हाथों क्राउनिंग विनर

जेके सुपर मॉडल सीजन 3 मिस इंडिया का तीन राउंड हुआ, जिसमें विजेताओं का सेलिब्रिटी गेस्ट रितु शिवपुरी के हाथों क्राउनिंग विनर में मिस वर्षा मौर्य, मिसेज प्लस क्षमा बंजारे, मिसेज गोल्ड सुजैन खान, किड्स में काव्या जैन विनर रहे।

फर्स्ट रनर अप मिस बी जेसवीता, मिसेज गोल्ड उमा कुशवाहा और मिसेस क्लासिक भावना नाथवानी और मिस्टर में कुलदीप रहे।

सेकंड रनर अप सरिता कुशवाहा, मिसेज गोल्ड रुचि जैन, श्रीमती क्लासिक पूजा महेश और मिस्टर में हर्ष सिंह राजपूत रहे। थर्ड रनर अप में श्वेता सिंह और सुमन बारा रही। मिसेज क्लासिक कैटेगरी में किरण रात्रे और मिस्टर अतुल रहे।

You may have missed