Beating Big Breaking : नारायणपुर में दो वर्गों में झड़प में SP सदानंद कुमार घायल...धर्मांतरण मुद्दा

Beating Big Breaking : नारायणपुर में दो वर्गों में झड़प में SP सदानंद कुमार घायल…धर्मांतरण मुद्दा

Beating Big Breaking: SP Sadanand Kumar injured in a clash between two sections in Narayanpur...conversion issue

Beating Big Breaking

नारायणपुर/नवप्रदेश। Beating Big Breaking : धर्मांतरण को लेकर आज नारायणपुर में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद के बीच जमकर पत्थरबाजी और लाठी-डंडे चले इस दौरान नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक सदानंद कुमार के सर पर चोट आई है जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

सदानंद कुमार के सर पर टांके भी लगाए गए हैं। फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है इधर हालात को देखते हुए आईजी सुंदर राज पी मौके के लिए रवाना हो गए हैं ।

उन्होंने बताया कि फिलहाल हालात सामान्य हैं और स्थिति को काबू में कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि वह खुद मौके के लिए रवाना हो रहे हैं। (Beating Big Breaking)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *