Big Breaking : कोरिया में भालू के हमले में दंपति समेत 4 की मौत, पेड़ पर चढ़े..., 3 गंभीर...

Big Breaking : कोरिया में भालू के हमले में दंपति समेत 4 की मौत, पेड़ पर चढ़े…, 3 गंभीर…

Bear attack in koria, four person dead in koria bear attack, koria bear kill four persons, navpradesh,

bear attack in koria, mla kamro reach the spot

Bear attack in Koria : क्षेत्रीय विधायक व कलेक्टर एसपी के साथ मौके पर पहुंचा वन अमला

  • खूंखार मादा भालू को शूट करने अधिकारियों में नही बनी सहमति, आज सुबह बेहोश करने पहुची टीम
  • विधायक गुलाब कमरो ने शीघ्र मुआवजा व घायलों के बेहतर इलाज के दिये निर्देश
  • मुख्य वन सरंक्षक सरगुजा वृत देर रात पहुंचे घटनास्थल, विभागीय अमले से ली घटना की जानकारी

बैकुण्ठपुर /नवप्रदेश। Bear attack in Koria : कोरिया जिले में भालू (bear attack in koria) के हमले में दंपति समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबिक तीन अन्य घायल हो गए। रविवार देर रात की यह  घटना कोरिया वन मंडल बैकुंठपुर  अंतर्गत सोनहत  देवगढ़ परिक्षेत्रान्तर्गत ग्राम अंगवाही की है। घायलों को बचाने  के लिए रेस्क्यू कार्य  सोमवार तड़के 4 बजे समाप्त हुआ।

जिला प्रशासन , वन विभाग व पुलिस की टीम रेस्क्यू कार्य में जुटी रही। रेस्क्यू के दौरान मौके से कुल 4 शव बरामद किये गए व पेड़ पर चढ़े एक व्यक्ति की जान बचाई गई। वहीं इस घटना में तीन लोग घायल हुए। घटना स्थल तक पहुंचने जेसीबी मशीन का सहारा लिया गया। पूरा रेस्क्यू कार्य  विधायक गुलाब कमरो , कलेक्टर कोरिया एस एन राठौर, पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह व डीएफओ कोरिया इमो टेमसू  आओ की उपस्थिति में पूरा हुआ ।

 मिली जानकारी अनुसार  रविवार की दोपहर   सोनहत क्षेत्र के पंडो बाहुल्य ग्राम अंगवाही के ग्रामीण वन बीज संग्रहण करने जंगल गए हुए थे। जहां देर शाम एक  जंगली मादा भालू (bear attack in koria) ने जंगल गए हुए ग्रामीणों पर हमला कर दिया । इस हमले में एक ग्रामीण दंपति सहित कुल 4 लोगों की मौत हो गई । वहीं 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज हेतु जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो, कलेक्टर कोरिया एसएन राठौर, एसपी चंद्रमोहन सिंह, डीएफओ कोरिया व वन विभाग तथा जिला प्रशासन के अधिकारी देर रात मौके पर पहुंच गए थे।

Bear attack in koria : जेसीबी की मदद से पेड़ से उतारा गया एक को

रेस्क्यू कार्य के दौरान भालू (bear attack in koria) के डर से पेड़ पर चढ़े एक ग्रामीण को जेसीबी की सहायता से नीचे उतारा गया। जिसने सम्पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी दी। विधायक गुलाब कमरो व अधिकारियों ने  रात्रि में ही घटना की जानकारी मिलते ही गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों का ढाढ़स बंधाया। स्थानीय लोगों के अनुसार रविवार की दोपहर लगभग 3 बजे गांव के ही ग्रामीण हर्रा बीनने जंगल गए हुए थे। तभी अचानक एक जंगली मादा भालू ने उन पर हमला कर दिया। हमला इतना आक्रामक था कि 4 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल रेफर किया गया है जहां उनका इलाज जारी है।

Bear attack in Koria : इनकी गई जान

 जानकारी के अनुसार मृतकों में राजकुमारी उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम अंगवाही, इन्जोरिया बाई उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम अंगवाही, फूलसाय उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम अंगवाही व शिवबचन उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम पुसला शामिल हैं। इनमें फूलसाय व इन्जोरिया बाई पति-पत्नी हैं। वहीं घायलों में दो महिलाएं सोनमती पति हरिराम उम्र 45 वर्ष व बसंती पति बनवारी उम्र 40 वर्ष दोनों निवासी ग्राम अंगवाही के हैं एक व्यक्ति का नाम स्पष्ट नहीं हो सका।  घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी।

पेड़ पर चढ़े शख्स को भी निशाना बनाना चाहता था भालू

बताया जा रहा है कि हमले के बाद काफी देर तक भालू  आसपास ही मंडराता रहा। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों में भालू का ऐसा भय बना रहा कि हमले के बाद हो-हल्ला मचने पर पीड़ितों को बचाने गया एक ग्रामीण भालू के हमले से डरकर पेड़ पर चढ़ गया। भालू काफी देर तक पेड़ के नीचे उस ग्रामीण के नीचे उतरने का इंतजार करता रहा। घटना की खबर मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। देर रात वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद भालू को वहां से भगाने में सफलता प्राप्त की। घटना के बाद भालू के हमले से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है।

विधायक कमरों भी पहुंचे घटना स्थल पर

 घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो, कलेक्टर कोरिया एसएन राठौर, एसपी चंद्रमोहन सिंह, डीएफओ कोरिया व आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण जनप्रतिनिधि भी  वहां पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर संबंधित पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात की। विधायक गुलाब कमरों ने घटना की खबर मिलने पर पहले अपने क्षेत्रीय प्रतिनिधियों को घटनास्थल पर भेजा और उसके कुछ समय पश्चात विधायक गुलाब कमरों खुद भी घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही जानकारी लेकर पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया।

विधायक गुलाब कमरों ने घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाते हुए वन विभाग को तत्काल मुआवजा बना कर देने व जिला प्रशासन को घायलों के बेहतर उपचार कराए जाने का निर्देश दिया। पूरा रेसक्यू होने  तक घटनास्थल पर विधायक व अधिकारी डटे हुये थे व देर रात रेस्क्यू कार्य समाप्त हुआ । घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर भेजे जाने के बाद मौके से बरामद चारों शव को पीएम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद सोनहत रवाना कर दिया गया।

आक्रामक मादा भालू को शूट करने हेतु अधिकारियों में नही बनी सहमति

जानकारी के अनुसार मादा भालू के आक्रामक होने व स्थिति बिगड़ती देख मौके पर उपस्थित जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने भालू को शूट करने के सम्बंध में भी रणनीति बनानी शुरू कर दी थी। लेकिन बाद में उन्होंने अन्य विकल्पों पर विचार किया। बताया जाता है कि कोरिया डीएफओ व वाइल्ड लाइफ के प्रमुख अधिकारी ने आपस में बातचीत करने के बाद भालू को शूट करने के निर्णय पर असहमति जताते हुए स्थिति को अन्य दूसरे तरीके से काबू में करने पर जोर दिया। जिसके बाद पुलिस व वन विभाग की टीम ने अधिकारियों की उपस्थिति में अपने तरीके से रेस्क्यू कार्य को अंजाम दिया। बाद में भालू के दो शावक देखे जाने की पुष्टि हुई है। रेस्क्यू कार्य के दौरान देर रात सरगुजा वृत के मुख्य वन सरंक्षक अनूप श्रीवास्तव भी घटनास्थल पर पहुंच गए । जिन्होंने विभागीय अमले से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।

भालू पर नजर रखेगी विशेष टीम

वही भालू पर नजर रखने सोमवार सुबह अम्बिकापुर से विशेष टीम बना कर कोरिया भेजा गया हैं जो कि भालू पर नजर रखेंगे व आवश्यकता पढ़ने पर उच्च अधिकारी के निर्देश पर भालू को बेहोश कर पकड़ने की बात कही जा रही वही वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को वन सीमा में नही जाने की अपील की हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *